मधुपुर: साइबर अपराध कर लाखों की ठगी मामले में आंध्र प्रदेश के विशाखापटनम की छह सदस्यीय पुलिस टीम छापेमारी के लिए मधुपुर पहुंची. थाना क्षेत्र के झिलुवा व विल्ली गांव के रहने वाले तीन युवकों ने अलग-अलग दो लोगों से साढ़े चार लाख रूपये की निकासी कर ली है. अपराधियों ने पहले खुद को बैंक अधिकारी बताते हुए ग्राहकों से एटीएम का 16 अंक का नंबर व पिन नंबर हासिल किया. इसके बाद व्यवसायी नुर आलम मोहमद के बैंक खाते से दो लाख की रकम निकासी कर लिया.
वहीं एक दुसरे व्यक्ति से ढाई लाख राशि निकाल लिया. घटना को लेकर 15 मार्च 2016 को विशाखापटनम थाना में साइबर अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. अनुसंधान के क्रम में पता चला कि जिन अपराधियों ने राशि की निकासी किया है.
विशाखापटनम पुलिस इसी मामले में झिलुवा के नकुल मंडल व राजन मंडल के अलावे विल्ली गांव के लक्ष्मण यादव के तलाश में पहुंची हुई है. हालांकि छापेमारी से पूर्व ही तीनों व्यक्ति घर से फरार हो चुका था. विशाखापटनम पुलिस ने बताया कि वे लोग दो अलग-अलग टीम जिले में आया हुआ है. जिनमें तकरीबन एक दर्जन मामले हैं और सभी से 25-30 लाख तक की ठगी की गयी है.