लीगल लिटरेसी क्लब ने दी जानकारी
Advertisement
छात्राओं ने जाना भारतीय संविधान की ताकत
लीगल लिटरेसी क्लब ने दी जानकारी पालोजोरी : कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में शनिवार को लीगल लिटरेसी क्लब में शामिल छात्राओं को हमारे मौलिक अधिकार, भारतीय संविधान व राष्ट्रपति के अधिकार की विस्तार से जानकारी दी गयी. क्लब के नोडल शिक्षक शंकरनाथ ठाकुर, अधिवक्ता भगत राम मंडल व बीपीओ सह नोडल रिसोर्स पर्सन नारायण मंडल […]
पालोजोरी : कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में शनिवार को लीगल लिटरेसी क्लब में शामिल छात्राओं को हमारे मौलिक अधिकार, भारतीय संविधान व राष्ट्रपति के अधिकार की विस्तार से जानकारी दी गयी.
क्लब के नोडल शिक्षक शंकरनाथ ठाकुर, अधिवक्ता भगत राम मंडल व बीपीओ सह नोडल रिसोर्स पर्सन नारायण मंडल ने छात्राओं को बताया कि भारतीय संविधान के तहत प्रत्येक भारतीय नागरिक को छह मौलिक अधिकार प्राप्त हैं. इनमें समता या समानता का अधिकार, स्वतंत्रता का अधिकार, शोषण के विरूद्ध अधिकार, घार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार, संस्कृति व शिक्षा संबंधी अधिकार व संवैधानिक अधिकार शामिल है.
इन छह मौलिक अधिकार विस्तृत जानकारी भारतीय संविधान के अनुच्छेद 14 से लेकर अनुच्छेद 32 तक दी गई है. क्लब के माध्यम से छात्राओं को भारतीय संविधान के बारे में भी जानकारी दी गई. लिटरेसी क्लब में कुल 25 छात्राएं शामिल है. मौके पर वार्डेन पार्वती मरांडी, शिक्षिका शबनम अंसारी, लेखापाल कार्तिक केसरी आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement