देवघर: संताल परगना प्रमंडलीय अधिवेशन की तैयारी को लेकर शुक्रवार को होटल रिलेक्स के सभागार में झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन देवघर शाखा की समीक्षा बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता शाखाध्यक्ष प्रदीप बाजला कर रहे थे.
बैठक में 23 मार्च को होने वाले अधिवेशन की तैयारी पर चर्चा हुई. इसमें सभी विभाग प्रमुखों ने अपने-अपने विभागों की प्रगति रिपोर्ट समिति के समक्ष रखा. अधिवेशन में अधिक से अधिक प्रतिनिधियों के शामिल होने के लिए लगातार जन संपर्क अभियान चलाया जा रहा है.
बैठक में शंकर लाल सिंहानियां, अनिल टेकरीवाल, घनश्याम टेबड़ीवाल, अशोक सर्राफ, विनय माहेश्वरी, मोहन लाल अग्रवाल, जगदीश मुंदड़ा, हरिश् तोलासािरया, प्रेम अग्रवाल, प्रोमद बाजला आदि शामिल थे. उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी पवन टमकोरिया ने दी.