देवघर: उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय सिंजा आदिवासी टोला सरुका देवीपुर में भवन निर्माण के नाम पर 6.76 लाख की फरजी निकासी मामले में जिला शिक्षा अधीक्षक ने रविवार को ग्राम शिक्षा समिति के सचिव संजय प्रसाद यादव व इलाहाबाद बैंक देवीपुर के शाखा प्रबंधक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया.
ग्राम शिक्षा समिति के सचिव द्वारा पूर्व में अध्यक्ष से दस चेक पर हस्ताक्षर करा कर 2.15 लाख रुपये निकासी कर ली गयी है. प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी देवीपुर के बलवंत सहाय को आदेश मिलने के बाद विभाग में हड़कंप मच गया.
डीएसइ ने कहा कि बीइइओ देवीपुर अवैध निकासी की सत्यता की जांच कर सरकारी राशि गबन के आरोप में ग्राम शिक्षा समिति के सचिव व इलाहाबाद बैंक देवीपुर द्वारा अध्यक्ष के फरजी हस्ताक्षर से चेक का भुगतान संलिप्तता के आरोप में शाखा प्रबंधक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायेंगे. इससे पहले ग्राम शिक्षा समिति की अध्यक्ष अनिता मुमरू ने सिविल वर्क के नाम पर 6.76 लाख की फरजी निकासी के संबंध में विभाग को अवगत कराया था.