देवघर: सिनेमा और गायिकी के दीवाने देवघर के वरुण आदित्य उर्फ रोहन ने कन्नड़ सिनेमा ‘का’ में बेहतर अभिनय कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. वरुण आदित्य ने अपनी प्रतिभा से न सिर्फ देवघर का नाम रोशन किया है.
बल्कि परिवार एवं समाज को भी गौरवान्वित किया है. लोकप्रिय निर्देशक साईं प्रकाश के बेटे साईं कृष्णा ने फिल्म को निर्देशित किया है. देवघर स्थित पोखना टिल्हा के रहने वाले विशुद्धा नंद झा के पौत्र वरुण आदित्य की अभिरुचि सिनेमा के साथ-साथ गायकी में भी है. इनके आदर्श बड़े पापा डॉ जगदानन्द झा हैं.
वरुण आदित्य ने इससे पहले भी अंतरराष्ट्रीय पैरेंट्स डे पर एक डॉक्यमेंट्री फिल्म में अपनी प्रतिभा का जौहर दिखा चुके हैं. कन्नड़ सिनेमा जगत की हस्तियों ने वरुण आदित्य के कामों को खूब सराहा है. इनके पसंदीदा कलाकार सिनेमा जगत के महानायक अमिताभ बच्चन एवं गायिकी में गायक शान के कायल हैं. सौभाग्य से शान का आशीर्वाद भी वरुण को प्राप्त है. इनके संगीत गुरु श्री गणोश नारायण हैं. वरुण के बड़े दादा परमानंद झा, छोटे दादा डॉ बालानंद झा, नाना दिलीप झा एवं माता-पिता ने जीवन में हर उपलब्धि हासिल करने की दुआ करते हैं.