डॉ शिवनारायण सिंह का फर्जी मृत्यु प्रमाण-पत्र बनाने का मामला
Advertisement
मौत हुई 1991 में, 2006 का बनवा दिया मृत्यु प्रमाणपत्र
डॉ शिवनारायण सिंह का फर्जी मृत्यु प्रमाण-पत्र बनाने का मामला देवघर : देवघर नगर निगम में जहां आम प्रमाण पत्र बनाने के लिये जरूरतमंदों को लंबे समय तक चक्कर काटने पड़ते हैं वहीं ऐसा भी एक मामला सामने आया है जिसमें निगम ने 15 साल पहले मर चुके व्यक्ति का 2006 में मृत्यु प्रमाण पत्र […]
देवघर : देवघर नगर निगम में जहां आम प्रमाण पत्र बनाने के लिये जरूरतमंदों को लंबे समय तक चक्कर काटने पड़ते हैं वहीं ऐसा भी एक मामला सामने आया है जिसमें निगम ने 15 साल पहले मर चुके व्यक्ति का 2006 में मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कर दिया. यह मामला तब सामने आया जब यहां कास्टर्स टाउन वाइएन सिंह रोड जेके एकेडमी कैंपस में रहने वाले (रिश्ते में खुद को उनका नाती बताने वाले) विक्रम सिंह ने निगम कार्यालय में लिखित शिकायत देकर आपत्ति की.
इसके बाद निगम कार्यालय में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में सीइओ द्वारा एक जांच कमेटी गठित कर मामले की जांच करायी जा रही है. बताया जाता है कि डॉ शिवनारायण सिंह पिता योगेंद्र नारायण सिंह की मृत्यु 23 दिसंबर 1991 को पीएमसीएच पटना में हुई थी. उनका मृत्यु प्रमाण-पत्र पटना नगर निगम जन्म-मृत्यु निबंधन शाखा से 25 दिसंबर 1991 को निर्गत हुआ था.
इसके बावजूद देवघर नगर निगम से मृत्यु की तारीख 26 जून 2006 बताते हुए 11 मार्च 2017 को उनके नाम का फर्जी मृत्यु प्रमाण-पत्र बनवा लिया गया. विक्रम द्वारा दिये गये शिकायत में कहा गया है कि कास्टर्स टाउन में उसके नाना शिवनारायण सिंह उर्फ डॉ शिवनारायण सिंह, पिता योगेंद्र नारायण सिंह थे. उक्त मृत्यु प्रमाण-पत्र में जितने शपथपत्र संलग्न हैं,
वे सारे फरजी तरीके से बनाये गये हैं. बिना स्थल निरीक्षण के कर्मी-पदाधिकारी की मिलीभगत से मोटी रकम लेकर प्रमाणपत्र बनाने की अनुशंसा करने का आरोप लगाया गया है. जांचोपरांत मृत्यु प्रमाणपत्र बनवाने वाले साजिशकर्ता व अनुशंसा करने वाले कर्मियों-पदाधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की गयी है. साथ ही शिवनारायण सिंह के नाम से बनाये गये फर्जी मृत्यु प्रमाणपत्र को भी निरस्त करने की मांग की गयी है.
ऐसे की गयी गड़बड़ी
आवेदक दिलमोहन सिंह द्वारा नगर आयुक्त के यहां 25 फरवरी 2017 को आवेदन देकर संबंधी शिव प्रसाद सिंह पिता स्व जोगेंद्र नारायण सिंह, निवासी कास्टर टाउन देवघर की मृत्यु 26.06.2006 को होने की बात कहते हुए मृत्यु प्रमाणपत्र की मांग की गयी थी. उक्त आवेदन पर निगम के कर्मचारी द्वारा मृत्यु प्रमाणपत्र बनाने की अनुशंसा करते हुए लिखा गया था कि शिव प्रसाद सिंह कास्टर टाउन अंतर्गत होल्डिंग नंबर 213 में किरायेदार के रुप में रहते थे. आवेदक को संबंधी बताते हुए 02 मार्च 2017 को शिव प्रसाद सिंह के नाम का मृत्यु प्रमाणपत्र निर्गत करने की अनुशंसा की गयी थी.
शिव प्रसाद सिंह को बना दिया शिवनारायण सिंह
इसके बाद ही उक्त आवेदन पर व उसमें कर्मचारी द्वारा किये गये रिपोर्ट पर छेड़छाड़ किया गया. शिव प्रसाद सिंह के नाम में प्रसाद की जगह छेड़छाड़ कर नारायण बना दिया गया. यह पूरा मामला निगम से एसडीओ कार्यालय भेजने के क्रम में किया गया. इसके बाद एसडीओ कार्यालय के पत्रांक 157 दिनांक 07.03.17 के तहत जो प्रतिवेदन निगम कार्यालय पहुंचा उसमें शिव प्रसाद सिंह से शिवनारायण सिंह बनाकर मृत्यु प्रमाणपत्र निर्गत हो गया.
मुजफ्फरपुर के बोचहा से जुड़ा है मामला
इस पूरे प्रकरण में मामला जमीन से जुड़ा लग रहा है. दरअसल मुजफ्फरपुर जिले के बोचहा में शिवनारायण सिंह की करोड़ों की जमीन थी. उक्त जमीन बिक्री के लिये ही इतनी बड़ी साजिश सामने आया है. इस संबंध में स्व शिवनारायण सिंह के पुत्र डॉ आशीष नारायण सिंह द्वारा नियुैत मोख्तार अर्जुन राय ने मुजफ्फरपुर नगर थाना में एक धोखाधड़ी की प्राथमिकी 36 आरोपितों पर दर्ज करायी थी. मामले की छानबीन में मुजफ्फरपुर नगर थाना के एसआइ शशि रंजन प्रसाद 17 मार्च 2017 को देवघर भी आये थे. उनके द्वारा देवघर निगम कार्यालय से शिवनारायण सिंह के नाम से निर्गत मृत्यु प्रमाणपत्र को सत्यापन भी कराया गया था.
कहते हैं निगम के सीइओ
जांच के लिये कमेटी गठित की गयी है. प्रमाणपत्र बनवाने वाले व आपत्ति करने वाले से कमेटी साक्ष्य मांगेगी. कमेटी की रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट होगा कि प्रमाणपत्र गलत है या सही. प्रमाणपत्र बनवाने वाले व आपत्ति करने वाले शिवनारायण सिंह के परिवार से कोई सीधे ताल्लुक नहीं रखते हैं. ऐसे में कमेटी की रिपोर्ट के बाद ही अंतिम निर्णय होगा.
संजय कुमार, सीइओ नगर निगम देवघर
बोचहा से जुड़ा है मामला. इस पूरे प्रकरण में मामला जमीन से जुड़ा लग रहा है. दरअसल मुजफ्फरपुर जिले के बोचहा में शिवनारायण सिंह की करोड़ों की जमीन थी. उक्त जमीन बिक्री के लिये ही इतनी बड़ी साजिश सामने आया है. इस संबंध में स्व शिवनारायण सिंह के पुत्र डॉ आशीष नारायण सिंह द्वारा नियुैत मोख्तार अर्जुन राय ने मुजफ्फरपुर नगर थाना में एक धोखाधड़ी की प्राथमिकी 36 आरोपितों पर दर्ज करायी थी.
मामले की छानबीन में मुजफ्फरपुर नगर थाना के एसआइ शशि रंजन प्रसाद 17 मार्च 2017 को देवघर भी आये थे. उनके द्वारा देवघर निगम कार्यालय से शिवनारायण सिंह के नाम से निर्गत मृत्यु प्रमाणपत्र को सत्यापन भी कराया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement