देवघर: एयरफोर्स की बहाली अचानक रद्द होने से नाराज छात्र एकजुट होकर टावर चौक पहुंचे और सुबह आठ बजे से सड़क जाम कर दिया. सड़क जाम कर रहे छात्रों का कहना था कि बिना सूचना दिये अचानक बहाली रद्द करने से उनलोगों को काफी परेशानी हुई. यहां तक कि वे लोग बुधवार को ही देवघर […]
देवघर: एयरफोर्स की बहाली अचानक रद्द होने से नाराज छात्र एकजुट होकर टावर चौक पहुंचे और सुबह आठ बजे से सड़क जाम कर दिया. सड़क जाम कर रहे छात्रों का कहना था कि बिना सूचना दिये अचानक बहाली रद्द करने से उनलोगों को काफी परेशानी हुई. यहां तक कि वे लोग बुधवार को ही देवघर पहुंचे व होटल में कमरा लेकर रुके. रहने-खाने में उनलोगों को काफी पैसे खर्च हुए. इसके अलावा बहाली स्थल पर सुबह में ऑटो रिजर्व कर पहुंचे तो वहां सन्नाटा पसरा हुआ था.
कुमैठा स्टेडियम के गार्ड तक को बहाली के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. छात्रों के अनुसार, पहले चरण में संताल के छह जिले देवघर सहित दुमका, गोड्डा, पाकुड़, साहिबगंज, जामताड़ा, गिरिडीह, धनबाद व बोकारो जिले के छात्रों को बहाली प्रक्रिया में शामिल होना था. काफी संख्या में छात्र पहुंच चुके थे. छात्रों का कहना था कि बहाली रद्द करना ही था तो उनलोगों को सूचना मिलनी चाहिये थी. विज्ञापन निकाल दिया जाता तो वे लोग बेवजह परेशान होने से बच जाते. जाम के दौरान टावर चौक पर आक्रोशित छात्रों ने टायर जलाकर विरोध जताया.
वहीं सरकार सहित पुलिस-प्रशासन व जनप्रतिनिधि विरोधी नारे भी लगाये. सड़क जाम के कारण टावर चौक होकर वाहनों को जाना मुश्किल था. यहां तक कि बाइक व साइकिल को भी पार होने नहीं दिया जा रहा था. सड़क जाम कर रहे छात्रों के समर्थन में वार्ड पार्षद रवि राउत सहित अभाविप के दर्जनों सदस्य भी साथ दे रहे थे. सभी बीच सड़क पर बैठकर जसीडीह-दुमका मुख्य मार्ग को टावर चौक के समीप जाम किये हुए थे.
जाम की सूचना पर पहले नगर थाना से एसआइ सिराजुद्दीन खान, एएसआइ जीके मित्रा सशस्त्र बलों के साथ पहुंचे. छात्रों से आग्रह कर जाम हटाने की अपील की, लेकिन वे लोग मानने को तैयार नहीं हुए. बाद में करीब 10 बजे एसडीपीओ दीपक कुमार पांडेय सहित नगर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर अरविंद उपाध्याय, एएसआइ रामानुज सिंह सशस्त्र बलों के साथ टावर चौक पहुंचे. एसडीपीओ ने सख्ती बरतते हुए पांच मिनट में सड़क खाली करने को कहा. इसके बाद जाम में शामिल छात्र धीरे-धीरे सड़क से हट गये. एसडीपीओ ने उनलोगों से कहा कि अपनी बात रखनी है तो लिखित रुप में जिलाधिकारी को प्रतिवेदन दें, बेवजह सड़क जाम कर लोगों को परेशान करने पर संबंधित के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई होगी. इसके बाद करीब 10:30 बजे टावर चौक होकर आवागमन आरंभ हो सका.