मधुपुर : थाना क्षेत्र अंतर्गत गांगोमारनी में चार बच्चों की मां उसी गांव के एक व्यक्ति के साथ प्रेम करते पकड़े गये. जिसके बाद ग्रामीणों ने चार बच्चे की मां का दूसरा निकाह शेखावत अंसारी के साथ करा दिया. वहीं प्रेम प्रसंग का मामला उजागार होने के बाद महिला के पहले पति ने कह दिया कि उसने अपनी पत्नी को तलाक दे दिया है. इधर पूरे मामले की जानकारी संताली सिमरा स्थित महिला के पिता को मिलने के बाद उसने पूरी घटना की जानकारी देते हुए लिखित शिकायत थाना में दे दिया.
जिसके बाद पुलिस ने महिला के पूर्व पति व वर्तमान पति दोनों को हाजत में डाल दिया. हाजत में डालने के बाद समाजिक स्तर पर मामले में सुलहनामा कराया गया. जिसके बाद महिला को शेखावत अंसारी के साथ ही पत्नी के रूप में रहने की इजाजत दे दिया. वहीं पहले पति के पास ही चारो बच्चे रहेंगे. समझौते के बाद पुलिस ने दोनो को छोड दिया.