मधुपुर: प्रखंड क्षेत्र के जगदीशपुर में नया थाना खोलने का प्रस्ताव एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह ने वरीय अधिकारियों को भेजा है. जिक्र है कि प्रशासनिक दृष्टिकोण व विधि व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए जगदीशपुर को थाना बनाया जाये. फिलहाल जगदीशपुर कस्बा मधुपुर थाना के अंतर्गत आता है. जगदीशपुर थाना बनने के बाद इसमें बुढ़ैय, जगदीशपुर, भिरखीबाद मोड़ जैसे कई महत्वपूर्ण इलाका शामिल होगा. एसडीपीओ ने प्रस्ताव का अनुशंसा कर पुलिस अधीक्षक देवघर व डीआइजी दुमका ने भेज दिया है. वहां से सरकार के पास भेजा जाना है.
इतना ही नहीं पालोजोरी में भी एक अतिरिक्त थाना खोले जाने को लेकर प्रशासन गंभीरता से विचार कर रही है. पालोजोरी थाना क्षेत्र के आसना या चितरा मोड़ में नया थाना खुलने पर विचार चल रहा है. वरीय अधिकारियों के निरीक्षण के बाद ही थाना मुख्यालय को लेकर अंतिम निर्णय होगा.
क्या कहते हैं एसडीपीओ
एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह ने कहा कि जगदीशपुर में नया थाना बनाने का प्रस्ताव सरकार को भेज दिया गया है. इसके अलावा पालोजोरी थाना क्षेत्र के आसना या चितरा मोड़ में नया थाना का प्रस्ताव पर भी गंभीरता पूर्वक विचार किया जा रहा है. प्रशासनिक दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए प्रस्ताव तैयार किया गया है.