देवघरः झारखंड अधिविद्य परिषद ने मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. ऐसे में करियर ऑपरच्युनिटी को ध्यान में रख कर छात्र आगे कैसे पढ़ाई करें. दाखिला के लिए कहां जाये. किस स्ट्रीम में छात्रों का भविष्य बेहतर होगा. ऐसे कई सवाल छात्रों के जेहन में उठ रहे होंगे. इन सवालों का जवाब देने आइएसआइटी के शाखा प्रबंधक सह करियर एक्सपर्ट एसके साहनी शनिवार को प्रभात खबर कार्यालय में पहुंचे. श्री साहनी ने कहा कि छात्रों को अपने रुचि के अनुसार विषय चुनना चाहिए.
इसके लिए छात्रों व अभिभावकों का प्रोपर काउंसेलिंग होना चाहिए. अभिभावकों को भी इसमें अपने बच्चों का रुचि जानना चाहिए. दसवीं के बाद अपना करियर कंसेप्ट क्लेयर करने के बाद ही इंटर में नामांकन कराएं. इंटर में उसी विषय के अनुसार नामांकन कराना चाहिए, जहां बच्चे अपने करियर निर्धारित किये हैं. दसवीं के बाद ही पूरी प्लानिंग होनी चाहिए, ताकि बच्चों का ध्यान पूरी तरह अपने निर्धारित लक्ष्य में रहेगा. उन्होंने कहा कि बेहतर करियर केवल साइंस में ही नहीं, बल्कि आर्ट्स व कॉमर्स में भी छात्र अपनी करियर बना सकते हैं.