उधर, आयोजन समिति के मीडिया प्रभारी पवन टमकोरिया ने बताया कि श्रीश्री दो मार्च की सुबह बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद हेलिकॉप्टर से पालोजोरी जायेंगे और सात हजार किसानों को संबोधित करेंगे. उसके बाद वे धनबाद के लिए रवाना हो जायेंगे. धनबाद में वे दो मार्च को पहले आआइटी (आइएसएम) के छात्रों से रू-ब-रू होंगे, उसके बाद गोल्फ ग्राउंड में महासत्संग को संबोधित करेंगे. तीन मार्च को श्रीश्री का महासत्संग रांची के मोरहाबादी मैदान में होगा.
Advertisement
श्रीश्री रविशंकर आज देवघर में
देवघर: देवघर श्रीश्री रविशंकर के आगमन और देवघर कॉलेज मैदान स्थित शिवधरा महासत्संग की सारी तैयारी पूरी हो गयी है. बुधवार की शाम छह बजे श्रीश्री देवघरवासियों से रू-ब-रू होंगे. उनके साथ सात संतों की टीम भी आ रही है. आर्ट अॉफ लिविंग के तमाम कार्यकर्ता शिवधरा महासत्संग को सफल बनाने की तैयारी में जुटे […]
देवघर: देवघर श्रीश्री रविशंकर के आगमन और देवघर कॉलेज मैदान स्थित शिवधरा महासत्संग की सारी तैयारी पूरी हो गयी है. बुधवार की शाम छह बजे श्रीश्री देवघरवासियों से रू-ब-रू होंगे. उनके साथ सात संतों की टीम भी आ रही है. आर्ट अॉफ लिविंग के तमाम कार्यकर्ता शिवधरा महासत्संग को सफल बनाने की तैयारी में जुटे हैं. इस संबंध में अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षक निशांत जी ने बताया कि श्रीश्री बुधवार को दोपहर लगभग दो बजे सात सीटर प्लेन से कुंडा एयरपोर्ट पर उतरेंगे. वे भोपाल से सीधे देवघर आ रहे हैं.
देवघर सर्किट हाउस में विश्राम करने के बाद वे कार्यक्रम स्थल जायेंगे और प्रेस से बातचीत के बाद महासत्संग को संबोधित करेंगे. इस तरह पहली बार श्रीश्री को देवघर और आसपास के लोग सीधे सुन सकेंगे. महासत्संग में वीवीआइपी, प्रीमियम व अन्य कई तरह की गैलरी बनायी गयी है.
भोलेनाथ उमापति शिव शिव… पर झूमे भक्त
श्रीश्री रविशंकर जी के देवघर आगमन को लेकर देवघर कॉलेज के मैदान में मंगलवार को भजन संध्या सह ध्यान का आयोजन किया गया. इस अवसर पर आर्ट ऑफ लिविंग के प्रशिक्षक निशांत जी के नेतृत्व में कलाकारों ने कई भजन प्रस्तुत किये. इस दौरान केशव पटेल, मधु लाट, अशोक दायमा आदि ने भोलेनाथ उमापति शिव शिव…, हर हर भोले…, तुने मुझे बुलाया…, कौन कहते हैं भगवान आते नहीं…, शंकर शशि शेखर त्रिपुर… आदि प्रस्तुत किया. इसमें ऑरगन पर मोहन केसरी, आक्टो पैड पर नीतीश सिंह व ढोलक पर दिलीप कुमार ने संगत किया. इस अवसर पर सुरेश सर्राफ, एकता रानी, सारिका साह, डा राजीव पांडेय, डा किरण झा, अंजय टिबड़ेवाल, मंजू सिंहानिया, गीता सिंह, नीलम मिश्रा, प्रमिला बाजला, डा मंजू बैंकर, लायभा, अंजू सर्राफ आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement