28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक तरफ किल्लत, दूसरी ओर पानी की बरबादी

देवघर: गरमी की दस्तक मात्र से ही शहर में पानी समस्या दिखायी देने लगी है. कई मुहल्ले के लोगों को पेयजल संकट से जूझ रहे हैं. एक ओर लोग पानी के पानी को तरस रहे हैं वहीं दूसरी ओर विभाग की लापरवाही के कारण हजारों लीटर पानी बरबाद हो रहे हैं. इसका कारण है कि […]

देवघर: गरमी की दस्तक मात्र से ही शहर में पानी समस्या दिखायी देने लगी है. कई मुहल्ले के लोगों को पेयजल संकट से जूझ रहे हैं. एक ओर लोग पानी के पानी को तरस रहे हैं वहीं दूसरी ओर विभाग की लापरवाही के कारण हजारों लीटर पानी बरबाद हो रहे हैं. इसका कारण है कि शहर के दर्जनों जगहों पर पाइप लाइन में लिकेज है. झौंसागढ़ी गोशाला, मंदिर मोड़ से पानी टंकी तक कम से कम छह जगहों पर पाइप लिकेज है. दूसरी ओर बाबा मंदिर के इर्द-गिर्द के इलाके, झौंसागढ़ी, बरमसिया, विलियम्स टाउन सहित दो दर्जन मुहल्ले में एक सप्ताह से पानी नहीं आ रहा है. कई जगहों में 10 से 15 मिनट के लिए पानी आता है.
इससे पीने का पानी भी नहीं मिल पा रहा है. गरमी शुरू होने से पहले ही पानी संकट शुरू होने से लोगों को चिंता सताने लगी है. शहर के बिलासी, शीतल मल्लिक रोड, चंद्र दत्त द्वारी पथ, स्वतंत्रता सेनानी सुखदेव दास लेन, स्वतंत्रता सेनानी विश्वनाथ लेन, छतीसी, शिवपूरी, जनकपुर, रामपुर, नवाडीह, प्रोफेसर कॉलोनी, बीएन झा पथ, मिथिला बिहार, मेघलाल पुरी लेन, आशुतोष भगत लेन, गोविंद खवाड़े लेन, शिवगंगा लेन, सरदार पंडा लेन आदि दो दर्जन मुहल्लों में पानी की घोर किल्लत है. लोगों को अभी से पानी खरीद कर पीना पड़ रहा है.
चल रहा मरम्मत का काम, दूर होगी समस्या : समीर सिन्हा
इस संबंध में निगम के पानी विभाग के प्रभारी समीर सिन्हा ने बताया कि नवाडीह में जलस्तर नीचे चला गया है. जेसीबी से खुदाई हो रही है. जबकि पतारडीह में पाइप फट गया है. उसकी मरम्मत चल रही है. इसलिए कुछ मुहल्लों में पानी की किल्लत हो रही है. इसे जल्द ही दूर कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें