ठेला वेंडरों के जरिये केरोसिन वितरण बंद करने का विरोध
Advertisement
युवा जदयू ने किया जिला आपूर्ति विभाग का घेराव
ठेला वेंडरों के जरिये केरोसिन वितरण बंद करने का विरोध एक सप्ताह का दिया अल्टीमेटम, आंदोलन तेज करने की चेतावनी देवघर : शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में ठेला वेंडरों द्वारा केरोसिन का वितरण बंद करने के विरोध में युवा जदयू ने जिला आपूर्ति कार्यालय का घेराव किया. इसका नेतृत्व युवा जदयू जिलाध्यक्ष सुमन पंडित ने […]
एक सप्ताह का दिया अल्टीमेटम, आंदोलन तेज करने की चेतावनी
देवघर : शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में ठेला वेंडरों द्वारा केरोसिन का वितरण बंद करने के विरोध में युवा जदयू ने जिला आपूर्ति कार्यालय का घेराव किया. इसका नेतृत्व युवा जदयू जिलाध्यक्ष सुमन पंडित ने किया. इस दौरान जदयू कार्यकर्ताओं ने मांगों के समर्थन में नारेबाजी की तथा जिला आपूर्ति पदाधिकारी दिलीप सिंह को ज्ञापन सौंपा. कार्यकर्ताओं ने कहा कि एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया. इस दौरान किरोसिन वितरण चालू नहीं होने पर टावर चौक जाम करने की चेतावनी दी है. जिलाध्यक्ष ने कहा कि गरीब लोगों को तेल नहीं मिल रहा है, जबकि ब्लैक में अधिक दामों में केरोसिन खरीदना पड़ रहा है. इससे गरीब लोगों बेहाल हैं.
उन्होंने कहा कि मांगें नहीं मानने पर पुन: जोरदार आंदोलन किया जायेगा. इसकी जवाबदेही विभाग की होगी. इस अवसर पर हर्षवर्द्धन सिंह, सुबोध कुमार, सतीश दास, सुरेश कुमार, मुन्ना पोद्दार, गोविंद प्रसाद यादव, राम लखन, ब्रह्मदेव दास, रानी देवी, मुनी देवी, उमा देवी, संगीता देवी, मंजू देवी, प्रमिला देवी, संजय यादव, पवन कुमार, सचिन कुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement