22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एएस कॉलेज से निकाली गयी मतदाता जागरूकता रैली

देवघर : राष्ट्रीय सेवा योजना के बैनर तले एएस कॉलेज देवघर से मंगलवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी. जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी दिलीप सिंह, प्राचार्य डॉ फणिभूषण यादव, एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो पी मित्रा, प्रो एके मांझी, कैंपस अंबेसडर आकाश भारती, वैशाली कुमारी व ऋषिकेश ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखा कर रैली को […]

देवघर : राष्ट्रीय सेवा योजना के बैनर तले एएस कॉलेज देवघर से मंगलवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी. जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी दिलीप सिंह, प्राचार्य डॉ फणिभूषण यादव, एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो पी मित्रा, प्रो एके मांझी, कैंपस अंबेसडर आकाश भारती, वैशाली कुमारी व ऋषिकेश ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखा कर रैली को रवाना किया.

जागरूकता रैली कॉलेज कैंपस से शुरू होकर समाहरणालय, आंबेडकर चौक, वीर कुंवर सिंह चौक होते हुए टावर चौक पहुंची. जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि जागरूकता रैली का मुख्य उद्देश्य मतदाताओं को अपने अधिकार के प्रति जागरूक करना है, ताकि वे अपने मताधिकार का सही उपयोग कर सके. कैंपस अंबेसडर ने कहा कि लाेकतंत्र में जनता सर्वोपरि है.

इसलिए जनता को जागरूक होना जरूरी है. 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस है. रैली के माध्यम से आमलोगों को जागरूक किया गया. आशीष, अमरनाथ, रवि, जयकिशोर, गोपाल, प्रशांत, निशि, काजल, ज्योति, संतोषी, अंकिता, स्नेह, जया, अन्नु, पूनम, पायल, तन्नु, राजलक्ष्मी, नूतन, सुमन, अनुश्रुति, अभिषेक, नरेंद्र, सोनू, उत्सव, मोनोजित आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें