जागरूकता रैली कॉलेज कैंपस से शुरू होकर समाहरणालय, आंबेडकर चौक, वीर कुंवर सिंह चौक होते हुए टावर चौक पहुंची. जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि जागरूकता रैली का मुख्य उद्देश्य मतदाताओं को अपने अधिकार के प्रति जागरूक करना है, ताकि वे अपने मताधिकार का सही उपयोग कर सके. कैंपस अंबेसडर ने कहा कि लाेकतंत्र में जनता सर्वोपरि है.
इसलिए जनता को जागरूक होना जरूरी है. 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस है. रैली के माध्यम से आमलोगों को जागरूक किया गया. आशीष, अमरनाथ, रवि, जयकिशोर, गोपाल, प्रशांत, निशि, काजल, ज्योति, संतोषी, अंकिता, स्नेह, जया, अन्नु, पूनम, पायल, तन्नु, राजलक्ष्मी, नूतन, सुमन, अनुश्रुति, अभिषेक, नरेंद्र, सोनू, उत्सव, मोनोजित आदि शामिल थे.