Advertisement
दिखी ग्रामीण संस्कृति की झलक
देवघर : मकर संक्रांति के अवसर पर प्रसिद्ध धार्मिक व पर्यटन स्थल तपोवन में भव्य मेला का आयोजन किया गया. मेले हजारों की संख्या में आसपास के लोग पहुंचे तथा खरीदारी के साथ-साथ तपोवन पहाड़ी की गुफा व सुंदरता का भी लुत्फ उठाया. वर्षों पुरानी तपोवन मेला ग्रामीण संस्कृति की पहचान है. मेले में प्राचीन […]
देवघर : मकर संक्रांति के अवसर पर प्रसिद्ध धार्मिक व पर्यटन स्थल तपोवन में भव्य मेला का आयोजन किया गया. मेले हजारों की संख्या में आसपास के लोग पहुंचे तथा खरीदारी के साथ-साथ तपोवन पहाड़ी की गुफा व सुंदरता का भी लुत्फ उठाया. वर्षों पुरानी तपोवन मेला ग्रामीण संस्कृति की पहचान है.
मेले में प्राचीन हस्तकला व प्रकृति से जुड़े वस्तुओं ने लोगों को खूब आकर्षित किया. मेले में मिट्टी के खिलौने, बरतन, बांस से निर्मित घरेलू सामग्री समेत स्वादिष्ट बैंगनी व पकौड़े की जमकर बिक्री हुई. सबसे आकर्षण का केंद्र आज भी मेले में पत्थरों की लोढ़ी-पाटी रही. मेले में बच्चों के लिए खिलौने के साथ-साथ तरह-तरह के मनोरंजन के सामान उपलब्ध थे. कई लोगों ने सुबह में ही शूल कुंड में स्नान कर तपोनाथ महादेव मंदिर, रावण गुफा व हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की.
पुरानी परंपरा आज भी बरकरार : वर्षों पुरानी तपोवन मेले की एक परंपरा रही है कि दो परिवार वर-वधू के साथ पहुंचते हैं व मेले के बहाने ही एक-दूसरे को पसंद करते हैं. आज भी तपोवन में मेले में यह परंपरा बरकरार है. इस आधुनिक समय में भी कई रिश्तेदार तपोवन मेला में ही आपस में मिलते-जुलते हैं, आज भी यह परंपरा चल रही है. मेला में सुरक्षा-व्यवस्था के लिए कुंडा थाना प्रभारी राजीव रंजन समेत कई पुलिस बल मौजूद थे. मेला संचालन में युवा राजद नेता सुनील यादव, विनय यादव, क्यामुद्दीन अंसारी समेत अन्य मौजूद थे. सोमवार को भी मेला जारी रहेगा. राजद नेता सुनील यादव ने मेले में सुरक्षा-व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है.
झाविमो ने लगाया सूचना केंद्र
तपोवन मेला में झारखंड विकास माेरचा के सूचना केंद्र का उदघाटन जिलाध्यक्ष नागेश्वर सिंह, प्रो रामनंदन सिंह, नगर अध्यक्ष बिनोद वर्मा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. झाविमो का यह सूचना केंद्र 10 वर्षों से लगाया जा रहा है. सूचना केंद्र के जरिये कई भूले-भटके को मिलाया गया. इस मौके पर चंद्रशेखर रजक, संजय जायसवाल, गोविंद यादव, प्रकाश दास, पिताम्बर कुमार, मोहन यादव, दिनेश मंडल, रामरेख यादव, कुणाल किशोर, राकेश जायसवाल, रामाकांत कुमार, अनिल मंडल, हेमंत चौधरी, बुद्धन दास अादि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement