Advertisement
मेला में पकौड़े का लिया आनंद, झूलों का भी मजा
मधुपुर : मकर संक्रांति को लेकर शहरी व ग्रामीण अंचलों में धूमधाम के साथ मनाया गया. इस अवसर पर प्रखंड के बुढीबगीचा स्थित पतरो नदी किनारे मेला का आयोजन किया गया. मेला में दर्जनों की संख्या में दुकाने सजी हुई थी. मेला को लेकर आस पास के गांवो के ग्रामीणों की भीड़ देखने को मिली. […]
मधुपुर : मकर संक्रांति को लेकर शहरी व ग्रामीण अंचलों में धूमधाम के साथ मनाया गया. इस अवसर पर प्रखंड के बुढीबगीचा स्थित पतरो नदी किनारे मेला का आयोजन किया गया. मेला में दर्जनों की संख्या में दुकाने सजी हुई थी. मेला को लेकर आस पास के गांवो के ग्रामीणों की भीड़ देखने को मिली. पतरो नदी के किनारे प्रत्येक वर्ष संक्रांति के उपलक्ष्य पर भव्य मेला लगता है.
इन सामग्रीयों की सजी थी दुकानें
मेला में ग्रामीणों के मनोरंजन के लिए खिलौने, बैलुन आदि विभिन्न प्रकार की दुकानें सजी हुई थी. वहीं विभिन्न प्रकार के चाट, पकौडे, मिठाई, तिलकुट, दही चूड़ा आदि के दुकान भी लगी हुई थी.
घुघनी मुढी खाने का लिया मजा
मेला में आये लोगों ने पहले नदी तट पर बने शिव मंदिर में पूजा अर्चना किया. इसके बाद नदी के बालु पर बैठ कर घुघनी मुढी खाने का मजा लेते हुए मेला का आनंद उठाया.
मेला में खुब बिके घरेलू सामान
मेला में भारी संख्या में ग्रामीणों के घरेलू उपयोग में आने वाले सामानों की जमकर खरीदारी हुई. इनमें चौखट, किवाड, पाटा, चौकी समेत लोहे के बने कुदाल, गैंता, खुरपी, तावा, झंझरा के अलाव विभिन्न प्रकार के कपडे व कॉस्मेटिक श्रृंगार के सामानों की खरीदारी लोगों ने किया. मेला को सफल बनाने में आसपास के ग्रामीण लगे हुए थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement