देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के दुमका रोड स्थित डुमरथर के पास ट्रक (जेएच 15 डी-5051) एक पेड़ से टकरा गयी. इस घटना में ट्रक के परखच्चे उड़ गये, लेकिन ड्राइवर बाल-बाल बच गया. हालांकि दुर्घटना में ड्राइवर को चोट आयी है. पुलिस के अनुसार बीती रात करीब 11 बजे गिट्टी मिक्स लोड ट्रक दुमका से देवघर आ रही थी.
इसी क्रम में डुमरथर के पास पेड़ में जोरदार टक्कर मारी. इससे ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह नष्ट हो गया, बावजूद ड्राइवर बच निकला.