Advertisement
लाखों के खर्च से बन रहे बिन पानी के तालाब!
देवघर: भूमि संरक्षण कार्यालय से बंजर भूमि विकास योजना के तहत स्वीकृत 78 तालाबों में 30 फीसदी तालाबों में 70 फीसदी जीर्णोद्धार कार्य हो चुका है. इसमें अधिकांश तालाबों में केवल खानापूर्ति कर राशि का भुगतान कर दिया गया है. कई तालाबों में 70 फीसदी राशि तक भुगतान हो चुका है. जिन तालाबों का जीर्णेद्धार […]
देवघर: भूमि संरक्षण कार्यालय से बंजर भूमि विकास योजना के तहत स्वीकृत 78 तालाबों में 30 फीसदी तालाबों में 70 फीसदी जीर्णोद्धार कार्य हो चुका है. इसमें अधिकांश तालाबों में केवल खानापूर्ति कर राशि का भुगतान कर दिया गया है. कई तालाबों में 70 फीसदी राशि तक भुगतान हो चुका है. जिन तालाबों का जीर्णेद्धार हुआ है, उसमें 12 से 13 लाख रूपये तक खर्च किये गये हैं. लेकिन बारिश से पहले निर्मित होने के बाद वर्तमान में तालाब में पर्याप्त पानी नहीं है, रबी फसल में किसानों को सिंचाई के लिए पानी नहीं मिल रहा है. बारिश के बाद तो तालाबों में मिट्टी भी भर गयी है, इससे स्पष्ट हो रहा है कि तालाब के जीर्णोद्धार के नाम पर केवल खानापूर्ति हुई है.
विभागीय आंकड़ों के अनुसार चालू वित्तीय वर्ष 2016-17 में बंजर भूमि विकास योजना के तहत कुल स्वीकृत 78 तालाबों में 55 तालाबों में जीर्णोद्धार कार्य बरसात से पहले चालू कर दी गयी थी. इसमें 30 तालाबों के जीर्णोद्धार के बाद मापी कर भूमि संरक्षण कार्यालय से प्रति तालाब में 70 फीसदी राशि का भुगतान बारिश से पहले लाभुक समिति को कर दिया गया है.
हरकट्टा में 13.38 लाख हो गया भुगतान, पानी नहीं : मोहनपुर : प्रखंड के हरकट्टा गांव में 18.59 लाख से भूमि संरक्षण तालाब के जीर्णोद्धार में 13.38 लाख रूपये का भुगतान लाभुक समिति को कर दिया गया है. लेकिन तालाब में पर्याप्त पानी नहीं है. लाखों खर्च के बाद भी हरकट्टा गांव के किसान इस तालाब से रबी फसल में सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं. इस क्षेत्र के किसानों ने डीसी से जांच की मांग की है. विभाग के अनुसार बरसात से पहले इस तालाब में लगभग 4.5 फीट की गहराई हुई है, शेष दो फीट गहराई करना बांकी है. उसके बाद पूरी राशि का भुगतान किया जायेगा. लाभुक समिति के सचिव मदन चौधरी का कहना है कि मापी के अनुसार तालाब में कार्य किया गया है और शेष कार्य किये जायेंगे.
मोहनपुर प्रखंड में बुढ़वाकुरा, गौरा, घुठियाबड़ा असहना में भी तालाब जीर्णोद्धार में खानापूर्ति कर भुगतान हुआ है, कार्य के अनुसार तालाब में पानी भी नहीं है. पिछले दिनों जिला परिषद की बैठक में भी पूर्व जिप अध्यक्ष किरण कुमारी, मधुपुर के जिप सदस्य दिनेश्वर किस्कु समेत कई जिप सदस्यों ने तालाब जीरर्णोद्धार की जांच का प्रस्ताव दिया है. हालांकि अब तक जांच पूरी नहीं हुई है.
कहते हैं अभियंता
हरकट्टा गांव में 18.59 लाख से भूमि संरक्षण तालाब के जीर्णोद्धार में 13.38 लाख रूपये का भुगतान लाभुक समिति को कर दिया गया है. बरसात से पहले इस तालाब में लगभग 4.5 फीट की गहराई हुई है, शेष दो फीट गहराई करना बांकी है. सभी अधूरे तालाब में मापी के बाद ही भुगतान होगा, किसी प्रकार की खानापूर्ति नहीं होगी.
– निरंजन कुमार, अभियंता, भूमि संरक्षण, देवघर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement