मधुपुर: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रविवार को मधुपुर में 211 करोड़ की योजनाओं का उदघाटन व शिलान्यास करेंगे. कार्यक्रम की सभी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. सीएम का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम भी तय कर दिया गया है. सीएम दोपहर 12:30 बजे हेलीकॉप्टर से मधुपुर पहुंचेंगे तथा 12:45 बजे अनुमंडल कार्यालय के नवनिर्मित भवन का उदघाटन करेंगे. इसके बाद विभिन्न योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास व उदघाटन करेंगे तथा 1 : 29 बजे रांची के लिए रवाना हो जायेंगे. कार्यक्रम में झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन, स्पीकर शशांक शेखर भोक्ता भी सड़क मार्ग से पहुंचेंगे.
इन योजनाओं का होगा शिलान्यास-उदघाटन
उदघाटन : मधुपुर अनुमंडल कार्यालय भवन (लागत 2.29 करोड़) तथा नारायणपुर से बुढ़ैई पथ में बकुलिया नदी पर बना पुल (2.16 करोड़)
शिलान्यास : मधुपुर उपकारा (19.89 करोड़), धमनी से आस्ता भाया सारे पुल तक पथ निर्माण कार्य (2.41 करोड़), करौं प्रखंड के झिलुआ से बसकुपी तक पुल निर्माण (3.26 करोड़), देवीपुर प्रखंड में जमुआ से दरंगा करमशाली जोरिया पर पुल निर्माण (4.30 करोड़), मारगोमुंडा प्रखंड के बेहरापहाड़ी से टटकजोरी तक पथ निर्माण (1.89 करोड़), देवीपुर प्रखंड के आरइओ से मनुसमारी नीचे तक पथ निर्माण (1.15 करोड़), रहबाद से जमुनिया तक पथ निर्माण (1.20 करोड़), पंदनियां से जगदीशपुर भाया धमनी तक पथ चौड़ीकरण व मरम्मत कार्य (14.42 करोड़), मधुपुर थाना से पटवाबाद भाया पनाहकोला तक पथ निर्माण (8.47 करोड़), पिपरा सकलपुर भाया बसकुपी तक पथ चौड़ीकरण (21.19 करोड़), मधुपुर-लहरजोरी पथ के अवशेष कार्य (19.08 करोड़), महुआडाबार-सारवां भाया कुरमीडीह तक पथ निर्माण (38.43 करोड़)व रौशन मोड़ से मधुपुर तक बाइपास सड़क निर्माण कार्य ( 9.73 करोड़).
जलापूर्ति योजनाओं का भी होगा शिलान्यास
पेजयल एवं स्वच्छता प्रमंडल मधुपुर के द्वारा करीब 16.02 करोड़ की लागत से करौं, चेतनारी, सालतर ग्राम में बनाये जाने वाले ग्रामीण जलापूर्ति योजना का भी शिलान्यास मुख्यमंत्री द्वारा किया जायेगा. इसके अलावा 26.72 करोड़ की लागत से बनने वाला स्वास्थ्य विभाग, भवन प्रमंडल व उद्योग विभाग आदि की योजनाओं का उदघाटन व शिलान्यास श्री सोरेन द्वारा किया जायेगा.