देवघर: रांची से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये मुख्य सचिव राजबाला वर्मा देवघर के विभिन्न परियोजना में जमीन अधिग्रहण कार्यों की समीक्षा की. मुख्य सचिव ने स्पायडा के अधीन एम्स की जमीन को हस्तांतरित करने संबंधित सभी फाइलें तैयार रखने का निर्देश दिया, ताकि केंद्रीय टीम जैसे ही एम्स के लिए देवीपुर स्थित जमीन पर एम्स […]
देवघर: रांची से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये मुख्य सचिव राजबाला वर्मा देवघर के विभिन्न परियोजना में जमीन अधिग्रहण कार्यों की समीक्षा की. मुख्य सचिव ने स्पायडा के अधीन एम्स की जमीन को हस्तांतरित करने संबंधित सभी फाइलें तैयार रखने का निर्देश दिया, ताकि केंद्रीय टीम जैसे ही एम्स के लिए देवीपुर स्थित जमीन पर एम्स निर्माण पर सहमति देगी, तुरंत जमीन को संबंधित विभाग या एम्स को हस्तांतरित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी.
इसके अलावा आयुध फैक्ट्ररी के लिए मोहनपुर अंचल के नवाबी मौजा में चिन्हित 312 एकड़ जमीन में रैयती व फोरेस्ट जमीन का प्रस्ताव जल्द संबंधित विभाग काे भेजने का निर्देश दिया गया. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्य सचिव को बताया गया कि रैयती जमीन के भू-अर्जन की प्रक्रिया शुरू करने के लिए संबंधित विभाग को जमीन का प्रस्ताव दिया जा चुका है.
मुख्य सचिव द्वारा प्रस्तावित देवघर बायपास रोड में रैयती व वन भूमि का भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया जल्द शुरू करने को कहा गया. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में डीसी अरवा राजकमल, आइएएस आदित्य रंजन, डीएफओ ममता प्रियदर्शी, भू-अर्जन पदाधिकारी राधेश्याम प्रसाद आदि थे.