27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घटवार समाज का आंदोलन अब अंतिम चरण में : श्रम मंत्री

मंत्री ने कहा : घटवार-घटवाल समाज को एसटी का दर्जा दिलायेंगे देवघर : मोहनपुरहाट मैदान में अखिल भारतीय आदिम जनजाति समूह संघर्ष मोरचा के सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन में संताल परगना समेत गिरिडीह से घटवार-घटवाल समाज के लोग शामिल हुए. इसका उदघाटन श्रम मंत्री राज पलिवार व देवघर विधायक नारायण दास ने किया. […]

मंत्री ने कहा : घटवार-घटवाल समाज को एसटी का दर्जा दिलायेंगे
देवघर : मोहनपुरहाट मैदान में अखिल भारतीय आदिम जनजाति समूह संघर्ष मोरचा के सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन में संताल परगना समेत गिरिडीह से घटवार-घटवाल समाज के लोग शामिल हुए. इसका उदघाटन श्रम मंत्री राज पलिवार व देवघर विधायक नारायण दास ने किया.
श्रम मंत्री ने कहा कि एक समय में घटवार, घटवाल व टिकैत जाति के लोग राजा कहलाते थे. आज यह समाज अपनी हक की लड़ाई लड़ रहा है. यह निंदनीय है. हमलोगों का कर्तव्य है कि आपकी मांगों को पूरा करें. घटवार-घटवाल को एसटी का दर्जा दिलाने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पहले समर्थन दिया है.
उसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी के निर्देश पर कमेटी गठन हुआ व आज राज्य सरकार से अंतिम मंत्व्य मांगा गया है. अब घटवार-घटवाल समाज का आंदोलन अंतिम व आखिरी है. उन्होंने कहा कि घटवार-घटवाल समाज के लोगों के साथ सीएम से मिलेंगे व मांगों पर जल्द केंद्र सरकार को अनुशंसा पत्र भेजने करने की बात रखी जायेगी.
हक दिलाने में पूरा सहयोग करेंगे : विधायक : विधायक नारायण दास ने कहा कि घटवार-घटवाल समाज ने जिस विश्वास के साथ हमेशा से समर्थन दिया है, निश्चित रुप से उनकी वर्षों पुरानी मांगों को पूरा किया जायेगा. इन मांगों को पूरा करने के लिए सांसद निशिकांत दुबे ने लगातार लोकसभा में उठाया है.
केंद्रीय अध्यक्ष अर्जुन राय ने कहा कि एक लिपिकीय भूल की वजह से घटवार-घटवाल समाज को आदिम जनजाति का दर्जा नहीं मिल सका, अब केंद्र व राज्य सरकार से समाज को उम्मीद बढ़ी है. इस मौके पर केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष तारानंद सिंह, गिरीजा नंद राय, रामप्रवेश राय, देवेंद्र सिंह, 20 सूत्री अध्यक्ष मिथिलेश सिन्हा, संजय गुप्ता मिस्टी, भोला गुप्ता, बबलू घोष, जिला संयोजक गणेश राय, महेंद्र सिंह, विभूति झा, टीपन राय, नुनलाल राय, भरत राय, विष्णु सिंह, शालीग्राम सिंह, डॉ गणेश राय, हरि प्रसाद सिंह, पिताम्बर सिंह, लक्ष्मी सिंह, चिंतामनी सिंह, साधु राय, सुनील सिंह, रामलाल राय, राजू सिंह, राहुल सिंह, बद्री सिंह आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें