35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रदीप ने वापस की थी खून से सनी कुल्हाड़ी

देवघर: छात्र सावन राज अपहरणकांड में शुक्रवार को दो लोगों द्वारा कोर्ट में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 164 के तहत दिये बयान में सनसनीखेज खुलासा हुआ है. कुंडा थाना क्षेत्र के ढाकोडीह गांव निवासी दोनों गवाह दंपति कारू राय व तुलसी देवी ने एसडीजेएम मनीष रंजन की अदालत में बताया कि गांव के प्रदीप […]

देवघर: छात्र सावन राज अपहरणकांड में शुक्रवार को दो लोगों द्वारा कोर्ट में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 164 के तहत दिये बयान में सनसनीखेज खुलासा हुआ है. कुंडा थाना क्षेत्र के ढाकोडीह गांव निवासी दोनों गवाह दंपति कारू राय व तुलसी देवी ने एसडीजेएम मनीष रंजन की अदालत में बताया कि गांव के प्रदीप यादव नामक लड़का उनके घर टांगा (कुल्हाड़ी) मांगने आया था.

कहा था कि लकड़ी काटना है कुछ देर के लिए टांगा दीजिए. तुलसी देवी ने विश्वास में टांगा दे दिया. जब टांगा वापस किया तो उसमें खून लगा हुआ था. पूछने पर प्रदीप यादव ने कहा कि गलत काम हो गया है. इस दौरान उनके पति भी घर में मौजूद थे और खून लगा हुआ टांगा देखे थे. आइओ ने इस आशय का आवेदन सीजेएम कोर्ट में दिया और अनुरोध किया कि छात्र सावन राज अपहरण मामले की परत खुल रही है. अनुसंधान के दौरान एक कुल्हाड़ी की सुराग मिली है जिसमें खून लगे होने के प्रमाण हैं. सीजेएम वीणा मिश्र ने बयान के लिए एसडीजेएम कोर्ट में अभिलेख भेजने का आदेश दिया, जहां पर बयान दर्ज हुआ.

पुलिस प्रदीप के विरुद्ध ले सकती है वारंट : अपहरण के इस मामले में प्रदीप यादव नामक युवक का नाम आने से पुलिस कोर्ट से वारंट की प्रार्थना कर सकती है. गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में कई राज खुल सकते हैं.

क्या है मामला
नगर थाना क्षेत्र के शिवालय होटल के निकट रहने वाला छात्र सावन राज 28 जनवरी से गायब हो गया था. बाद में एटीएम से पैसे निकासी करते फुटेज के आधार पर ढाकोडीह गांव का एक छात्र कपिलदेव यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया और जेल भेज दिया. इस घटना के संदर्भ में नगर थाना में कांड संख्या 68/14 दर्ज किया और भादवि की धारा 364 व 34 लगायी गयी. पुलिस ने आरोपित को रिमांड पर लिया, लेकिन सुराग नहीं लगा पायी. पुलिस अपहरण की गुत्थी नहीं सुलझा पायी. खोजी कुत्ता भी मंगाया गया पर व्यर्थ गया. इधर राजनीतिक दलों व आम नागरिकों ने पुलिस पर दबाव बनाने के लिए रोड जाम किया तो अल्टीमेटम के बाद दो लोगों को बयान के लिए कोर्ट में लाया और खून लगे टांगा की बात सामने आयी. एक नया नाम प्रदीप यादव का इसमें जुड़ गया है. उधर पुलिस एक नरमुंड को भी बरामद की थी जिसे जांच के लिए भेजा गया है. सावन राज के माता-पिता का ब्लड सैंपल भी डीएनए टेस्ट के लिए भेजा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें