जानकारी मिलते ही आसपास के सैकड़ों लोग स्थल पर जमा हो गये. लोगों ने बताया कि प्रताप अपनी बाइक से तेज गति में रेलवे फाटक के पास पहुंचा और बाइक रेल लाइन से कुछ दूरी पर खड़ी कर ट्रेन के आगे कूद गया. मृतक चितरा थाना क्षेत्र के कुकराहा का बताया जाता है. घटना स्थल से रेल पुलिस को मृतक का मोबाइल, पर्स, बाइक की चाबी मिली है. घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर युवक की बाइक खड़ी थी. घटना की जानकारी युवक के घर वालों को दे दी गई. युवक के परिजन शाम में घटनास्थल पहुंचे. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक का शव रेलवे पोल संख्या 289 के पास पड़ा हुआ था. जान देने की वजह अबतक स्पष्ट नहीं हो सकी है. शव के पास कोई सुसाइट नोट भी नहीं मिला है. बताया जाता है कि प्रताप ने जिस वक्त ट्रेन के आगे कूदा उस वक्त अप लाइन पर टाटा-दानापुर व सियालदह-मुजफ्फरपुर सवारी गाड़ी गुजरी थी. आशंका जताई जा रही है कि इन्हीं दोनों में किसी ट्रेन से घटना हुई होगी.
Advertisement
मधुपुर : छात्र युवा समिति के अध्यक्ष ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान
मधुपुर: रेल थाना क्षेत्र अंतर्गत सुग्गीपहाड़ी व लालगढ़ के बीच स्थित रेलवे फाटक के पास ट्रेन के आगे कूदकर चितरा थाना क्षेत्र के कुकराहा निवासी छात्र युवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष प्रताप कुमार तिवारी (27) ने जान दे दी. सिर धड़ से पूरी तरह से अलग होकर 25 फीट दुरी पर गिरा पड़ा था. घटना […]
मधुपुर: रेल थाना क्षेत्र अंतर्गत सुग्गीपहाड़ी व लालगढ़ के बीच स्थित रेलवे फाटक के पास ट्रेन के आगे कूदकर चितरा थाना क्षेत्र के कुकराहा निवासी छात्र युवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष प्रताप कुमार तिवारी (27) ने जान दे दी. सिर धड़ से पूरी तरह से अलग होकर 25 फीट दुरी पर गिरा पड़ा था. घटना सोमवार दोपहर दो बजे के आसपास की बतायी जाती है.
आत्महत्या मामले की जांच हो : चुन्ना
पूर्व विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह ने कहा कि सुसाइड मामले की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए. वह काफी हिम्मती युवक था. उन्हें किसी ने आत्महत्या के लिए प्रेरित किया या दबाव दिया, यह जांच का विषय है. पूर्व विधायक लालगढ़ रेलवे फाटक स्थित घटना स्थल भी पहुंचे थे. कहा : यह पूरा मामला संदेहास्पद प्रतीत होता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement