उन्होंने कहा कि आरमित्रा प्लस टू स्कूल कैंपस जिलास्तरीय पुस्तकालय निर्माण के लिए उपयुक्त जगह है. तकनीकी स्वीकृति एवं बजट प्रावधान होने के बाद आगे की कार्रवाई तीव्र गति से की जायेगी. गवर्नमेंट बीएड कॉलेज देवघर की मान्यता के लिए सभी आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. एनसीटीइ की टीम आगामी माह में देवघर पहुंच कर स्थलीय निरीक्षण करेगी.
पुस्तक मेले में पहुंचे आरडीडीइ ने नयी पुस्तकों की जानकारी लेने के साथ-साथ स्कूलों द्वारा क्रय किये जाने वाली पुस्तकों के बारे में भी अद्यतन जानकारी हासिल की. वार्षिक माध्यमिक परीक्षा फॉर्म भरने के नाम पर आरएल सर्राफ हाइस्कूल के प्रधानाध्यापक पर ज्यादा पैसा लेने का आरोप है. पूरे मामले की जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी से लेंगे. रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. इस मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी आदि मौजूद थे.