28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर में खुलेगा जिलास्तरीय पुस्तकालय

देवघर : देवघर में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस जिला पुस्तकालय का निर्माण होगा. जिलास्तरीय पुस्तकालय निर्माण का प्रस्ताव जिला शिक्षा पदाधिकारी के माध्यम से विभाग को भेजा जायेगा. राज्यस्तरीय बैठक में लिये गये निर्णय के बाद आवश्यक कार्रवाई आरंभ कर दी गयी है. उक्त बातें संताल परगना के क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक अशोक शर्मा ने […]

देवघर : देवघर में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस जिला पुस्तकालय का निर्माण होगा. जिलास्तरीय पुस्तकालय निर्माण का प्रस्ताव जिला शिक्षा पदाधिकारी के माध्यम से विभाग को भेजा जायेगा. राज्यस्तरीय बैठक में लिये गये निर्णय के बाद आवश्यक कार्रवाई आरंभ कर दी गयी है. उक्त बातें संताल परगना के क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक अशोक शर्मा ने कही.

उन्होंने कहा कि आरमित्रा प्लस टू स्कूल कैंपस जिलास्तरीय पुस्तकालय निर्माण के लिए उपयुक्त जगह है. तकनीकी स्वीकृति एवं बजट प्रावधान होने के बाद आगे की कार्रवाई तीव्र गति से की जायेगी. गवर्नमेंट बीएड कॉलेज देवघर की मान्यता के लिए सभी आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. एनसीटीइ की टीम आगामी माह में देवघर पहुंच कर स्थलीय निरीक्षण करेगी.

पुस्तक मेले में पहुंचे आरडीडीइ ने नयी पुस्तकों की जानकारी लेने के साथ-साथ स्कूलों द्वारा क्रय किये जाने वाली पुस्तकों के बारे में भी अद्यतन जानकारी हासिल की. वार्षिक माध्यमिक परीक्षा फॉर्म भरने के नाम पर आरएल सर्राफ हाइस्कूल के प्रधानाध्यापक पर ज्यादा पैसा लेने का आरोप है. पूरे मामले की जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी से लेंगे. रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. इस मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें