देवघर: संताल परगना में कुष्ठ रोगियों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इस बात का खुलासा राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तहत चलाये जा रहे अभियान से हुआ है. कार्यक्रम के दौरान जो आंकड़े प्रस्तुत किये गये हैं वो चौकाने वाले हैं. आकड़ों के अनुसार संताल परगना प्रमंडल के देवघर व दुमका जिले में तेजी से कुष्ठ रोगियों की संख्या बढ़ रही है.
समस्या को दूर करने के इरादे से सोमवार को दुमका के एमसीएच (मदर चाइल्ड हॉस्पीटल) में प्रमंडल स्तरीय समीक्षा बैठक हुई. इसमें सभी जिलों के सीएस व एसीएमओ ने भाग लिया.
स्टेट लेप्रोसी ऑफिसर डॉ नवीन कुमार सिन्हा ने अपने संबोधन में कुष्ठ मरीजों की बढ़ती संख्या से सभी सीएस व एसीएमओ को आगाह किया. उन्होंने कहा पूर्व में कुष्ठ उन्मूलन अभियान जिला लेप्रोसी पदाधिकारी की देखरेख में चल रहा था. मगर अब इस अभियान से सीएस व एसीएमओ को जोड़ा जा रहा है.