देवघर: राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय देवघर में एक वर्षीय बैचलर ऑफ एजुकेशन (बीएड) सत्र 14-15 की कोर्स में दाखिले के लिए ऑन लाइन आवेदन तीन मार्च से 31 मार्च तक होगा. ऑन लाइन आवेदन का प्रिंट आउट सहित शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की छाया प्रति एवं बैंक ड्रॉफ्ट महाविद्यालय कार्यालय में 10 अप्रैल तक स्पीड पोस्ट अथवा निबंधित डाक द्वारा भेजना अनिवार्य होगा.
महाविद्यालय के वरीय प्राध्यापक डॉ मुरलीकांत झा ने बताया कि बीएड कोर्स में दाखिले के लिए आवासीय एवं शैक्षणिक पात्रता निर्धारित की गयी है. अभ्यर्थियों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक अथवा स्नातकोत्तर अथवा समकक्ष स्तर पर सामान्य एवं ओबीसी कोटि के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम 50 फीसदी अंक एवं आरक्षित कोटि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम 45 फीसदी अंक के साथ परीक्षा उत्तीर्ण किया हो.
अभ्यर्थियों की उम्र सीमा एक जुलाई 2014 को कम से कम 18 वर्ष होना चाहिए. सामान्य कोटि एवं ओबीसी कोटि के अभ्यर्थी को 100 रुपये एवं अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थी को 30 रुपये का डिमांड ड्रॉफ्ट संलग्न करना होगा