इनके अलावा सचिव पद पर विष्णुदेव झा विकल, विनोद कुमार झा, डॉ इंद्र मोहन झा, प्रो चंद्रशेखर झा, प्रो विजयकांत झा, प्रो उदय शंकर मिश्र को चुना गया. वहीं संयुक्त सचिव पद के लिए डॉ ममता ठाकुर, अमरेंद्र झा, दिनेश मिश्र, वानूसाहेब झा का चयन किया गया. कोषाध्यक्ष पद के लिए प्रो जीवकांत झा, सेमिनार प्रभारी के रूप में पंडित मणिकांत झा, स्मारिका प्रभारी के तौर पर चंद्रेश प्रसाद, कवि संगोष्ठी प्रभारी के तौर पर हरशिचंद्र हरित को चुना गया. जबकि दरभंगा नगर निगम के प्रथम नागरिक सह मेयर गौड़ी पासवान को कार्यसमिति में शामिल किया गया है.
Advertisement
अगला अंतरराष्ट्रीय मैथिली सम्मेलन नेपाल में
देवघर : देवघर में आयोजित 13वें अंतरराष्ट्रीय मैथिली सम्मेलन का शनिवार को विधिवत समापन हो गया. समापन से पूर्व मैथिली सम्मेलन से जुड़े पदाधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में 22 व 23 दिसंबर 2017 को नेपाल के राजबिराज में आयोजित होने वाले 14वें सम्मेलन के लिए 101 सदस्यीय कार्यसमिति सदस्यों का चुनाव किया गया. इसमें […]
देवघर : देवघर में आयोजित 13वें अंतरराष्ट्रीय मैथिली सम्मेलन का शनिवार को विधिवत समापन हो गया. समापन से पूर्व मैथिली सम्मेलन से जुड़े पदाधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में 22 व 23 दिसंबर 2017 को नेपाल के राजबिराज में आयोजित होने वाले 14वें सम्मेलन के लिए 101 सदस्यीय कार्यसमिति सदस्यों का चुनाव किया गया. इसमें पंडित केएन झा, पूर्व मंत्री बिहार सरकार को मुख्य संरक्षक बनाया गया है. जबकि पूर्व केंद्रीय मंत्री सह सांसद डॉ सीपी ठाकुर, रामभरोस कापड़ि भ्रमर, सांसद कीर्ति आजाद, मद्रास निवासी शोभाकांत दास, मुंबई बेस्ड संदीप फाउंडेशन के संचालक संदीप झा व पंडित कामदेव झा को संरक्षक मंडली में रखा गया है.
जबकि झारखंड सरकार में मंत्री राज पलिवार को अध्यक्ष बनाया गया है. साथ ही मैथिली अकादमी, बिहार के पूर्व अध्यक्ष पंडित कमलाकांत झा, मैथिली विकास परिषद, कोलकाता के अशोक झा, डॉ बुचरू पासवान, पंडा कीर्तन मंडली, देवघर के महामंत्री सुशील चरण मिश्र, नेपाल निवासी करूणा झा को समिति का उपाध्यक्ष चुना गया. डॉ बैद्यनाथ चौधरी बैजू महासचिव बने रहेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement