देवघर में टीम ने महिला एवं बाल विकास से जुड़ी योजनाओं की धरातलीय स्थिति का औचक निरीक्षण किया. सर्किट हाउस में पत्रकारों से चेयरमैन ने कहा कि समिति ने दो आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया है, दोनों भाड़े पर चल रहे थे, लेकिन बेहतर संचालन हो रहा था. जमीन उपलब्ध नहीं होने के कारण सेंटर भाड़े के मकान में चल रहा है.
वहीं टीम ने मूक बधिर, नेत्रहीन विद्यालय और वृद्धा आश्रम का निरीक्षण किया. समिति ने तीनों जगहों की व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया. साथ ही और क्या सुविधाएं बढ़ायी जा सकती है, उसकी चर्चा की. इसके अलावा देवघर मंडल कारा का भी टीम ने निरीक्षण किया, यहां सबकुछ ठीक दिखा. वहीं समिति के सदस्य विधायक अमित मंडल ने कहा कि जामताड़ा और गोड्डा के बाद वे लोग देवघर आये और निरीक्षण किया. देवघर में कई योजनाओं में गोड्डा व जामताड़ा से बेहतर काम हुए हैं. सदर अस्पताल में कमियां दिखी हैं. प्रबंधन की कमी है. समिति देवघर के निरीक्षण के दौरान पायी गयी कमियां व अच्छाइयों को रिपोर्ट में शामिल करेगी. साथ ही सुझाव भी समिति सरकार के सामने रखेगी. प्रेस कांफ्रेंस के दौरान डीडीसी जन्मजेय ठाकुर सहित कई अधिकारी मौजूद थे.