17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सैकड़ों बोरा ‘नॉट फॉर रिसेल’ लिखा सीमेंट जब्त

देवघर: डीसी अमीत कुमार के निर्देश पर बीडीओ प्यारे लाल ने नगर पुलिस के साथ बावनबीघा मुहल्ले में छापेमारी की. मौके पर मुहल्ला निवासी अजीत सिंह के घर में रखा ‘नोट फोर रिसेल’ का मार्का लगा 276 बोरा व ट्रक (जेएच 10 इ 7675) में लोड 124 बोरा लाफार्ज डूरा सीमेंट बरामद किया. बीडीओ श्री […]

देवघर: डीसी अमीत कुमार के निर्देश पर बीडीओ प्यारे लाल ने नगर पुलिस के साथ बावनबीघा मुहल्ले में छापेमारी की. मौके पर मुहल्ला निवासी अजीत सिंह के घर में रखा ‘नोट फोर रिसेल’ का मार्का लगा 276 बोरा व ट्रक (जेएच 10 इ 7675) में लोड 124 बोरा लाफार्ज डूरा सीमेंट बरामद किया.

बीडीओ श्री प्यारे लाल की मौजूदगी में नगर थाने के एएसआइ बीके पांडेय ने अजीत के घर में रखे जा रहे सीमेंट और ट्रक पर लोड सीमेंट की अलग-अलग जब्ती सूची तैयार की. गृहस्वामी के घर में स्टॉक किये सीमेंट को उनके जिम्मानामा देकर जब्ती सूची में उनका हस्ताक्षर बनवा लिया. वहीं 124 बोरा सीमेंट सहित ट्रक जब्त कर वे लोग थाना ले गये. इस संबंध में बीडीओ ने बताया कि डीसी के निर्देश पर वे छापेमारी के लिये पहुंचे.

सरकारी सप्लाइ का लाफार्ज डूरा सीमेंट दिनदहाड़े किसी के द्वारा उतारने की सूचना मिली थी. उक्त सरकारी सप्लाइ का सीमेंट दुमका के किसी अशोक सिंह नामक व्यक्ति के होने की बात बतायी जा रही है. जानकारी मिली है कि उक्त सीमेंट को व्यक्तिगत उपयोग के लिये लाया गया है. इस आशय की प्राथमिकी का निर्देश नगर थाना प्रभारी को दिया गया है.

अगर पुलिस के स्तर से मामले की प्राथमिकी नहीं होगी तो वे लिखित प्रतिवेदन देंगे. समाचार लिखे जाने तक थाने में प्राथमिकी की तैयारी चल रही है. वहीं जिनके द्वारा सीमेंट उतारा जा रहा था, वे लोग भी मामला को मैनेज कराने के प्रयास में जुटे हैं. मौके पर प्रशिक्षु उप समाहर्ता छंदा भट्टाचार्या समेत सशस्त्र जवान भी थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें