देवघर: जिला सहकारी पदाधिकारी के प्रतिवेदन पर नगर थाना में अलग-अलग प्रखंडों के 26 पैक्स अध्यक्षों व सहायक प्रबंधकों के खिलाफ सरकारी राशि के दुरुपयोग सहित गबन करने की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. उक्त मामला जिला सहकारिता पदाधिकारी ने डीसी के निर्देश के आलोक में दर्ज कराया है.
मामले में आरोपितों द्वारा वित्तीय वर्ष 2015-16 के धान अधिप्राप्ति की कुल दो करोड़ 53 लाख 18 हजार 661 रुपये के सरकारी राशि गबन किये जाने का आरोप है.
मामले में देवघर प्रखंड के बसवरिया पैक्स के राधेश्याम सिंह, गवालबदिया पैक्स के भीम यादव, पिछड़ीबाद पैक्स के गोविंद महतो, सातर खरपोश पैक्स के नित्यानंद सिंह, मोहनपुर प्रखंड के पोस्तवारी पैक्स के रघुनाथ यादव, मलहरा पैक्स के चंद्रशेखर मरांडी, बारा पैक्स के नवीन यादव, सारवां प्रखंड के नारंगी पैक्स के महेश कुमार, बैजुकुरा पैक्स के सुधीर सिंह, मधुपुर प्रखंड के साप्तर पैक्स के नारायण महतो, धमनी पैक्स के सरफराज अहमद, सारठ प्रखंड के चितरा पैक्स के सुधीर वर्मा, आसनबनी पैक्स के मनोज कुमार सिंह, पालोजोरी प्रखंड के बरजोरी पैक्स के बोदी महतो, कांकी पैक्स के शिवनारायण यादव,कसरायडीह पैक्स के बाबू महतो, कुंजबोना पैक्स के त्रिलोकी सिंह, जमुआ पैक्स के नरेश महतो, बांधडीह पैक्स के मनोरंजन महतो, करौं प्रखंड के सिरसा पैक्स के नीलकंठ तिवारी, कसैया पैक्स के शिवलाल सोरेन, डिंडाकोली पैक्स के विद्यानंद झा, सोनारायठाढ़ी प्रखंड के सोनारायठाढ़ी पैक्स के हसमत चौधरी, जरका-2 पैक्स के विजय मंडल, देवीपुर प्रखंड के बारवां पैक्स के लक्ख्मण यादव, फुलकरी पैक्स के श्री प्रसाद वर्मा को आरोपित बनाया गया है. इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या 690/16 भादवि की धारा 406, 409, 420 के तहत मामला दर्ज कर नगर पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.