Advertisement
प्रभात खबर क्विज कंपीटिशन का दूसरा राउंड संपन्न
देवघर : प्रभात खबर द्वारा आयोजित ऑल झारखंड इंटर स्कूल क्विज कंपीटीशन के दूसरे चरण की परीक्षा बुधवार को सरोजनी कॉम्पलेक्स देवघर में आयोजित की गयी. जूनियर व सीनियर ग्रुप की प्रतियोगिता परीक्षा में जिले के 11 विद्यालयों के तीस बच्चे शामिल हुए. 45 मिनट की लिखित परीक्षा में छात्रों से 50 सवाल पूछे गये […]
देवघर : प्रभात खबर द्वारा आयोजित ऑल झारखंड इंटर स्कूल क्विज कंपीटीशन के दूसरे चरण की परीक्षा बुधवार को सरोजनी कॉम्पलेक्स देवघर में आयोजित की गयी. जूनियर व सीनियर ग्रुप की प्रतियोगिता परीक्षा में जिले के 11 विद्यालयों के तीस बच्चे शामिल हुए. 45 मिनट की लिखित परीक्षा में छात्रों से 50 सवाल पूछे गये थे. प्रतियोगिता परीक्षा में साइंस, मैथ, सोशल स्टडीज सहित सामान्य ज्ञान से संबंधित पूछे गये सभी सवालों का जवाब बच्चे बारीकी से दे रहे थे.
दूसरे राउंड की प्रतियोगिता परीक्षा का परिणाम 16 दिसंबर को जारी किया जायेेगा. 19 दिसंबर को सेमीफाइनल राउंड एवं 20 दिसंबर को फाइनल राउंड का मौखिक परीक्षा रांची में आयोजित होगी. वीक्षक के रूप में मार्केटिंग एग्जक्युटिव इंद्रेश कुमार सिन्हा, स्टोर एग्जक्युटिव आशुतोष कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.
शामिल हुए 11 विद्यालयों के 30 स्टूडेंट
दूसरे राउंड की प्रतियोगिता परीक्षा में संत फ्रांसिस स्कूल देवघर, संत जेवियर्स हाइस्कूल देवघर, गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल भंडारकोला देवघर, देवसंघ नेशनल स्कूल देवघर, एसकेपी विद्या विहार देवघर, रेड रोज प्लस टू स्कूल देवघर, जसीडीह पब्लिक स्कूल जसीडीह, सनराइज द्वारिका एकेडमी स्कूल देवघर, संत माइकल एंग्लो विद्यालय देवघर, लिटिल एंजल पब्लिक स्कूल सारवां, ब्लू बेल्स स्कूल देवघर के 30 विद्यार्थी शामिल हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement