24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस-अभाविप नेताओं में मारपीट

देवघर: यातायात अभियान के तहत बाजला चौक पर सोमवार दोपहर में चल रहे चेकिंग अभियान के तहत पुलिस व अभाविप कार्यकर्ताओं के बीच बकझक हुआ और मामला मारपीट तक जा पहुंचा. घटना में अभाविप के विभाग संयोजक उत्तम कुमार शाही का सिर फट गया. वहीं नगर सहमंत्री कृष्णदेव चौधरी, ऋषिकेष कुमार व सुधांशु शेखर को […]

देवघर: यातायात अभियान के तहत बाजला चौक पर सोमवार दोपहर में चल रहे चेकिंग अभियान के तहत पुलिस व अभाविप कार्यकर्ताओं के बीच बकझक हुआ और मामला मारपीट तक जा पहुंचा. घटना में अभाविप के विभाग संयोजक उत्तम कुमार शाही का सिर फट गया. वहीं नगर सहमंत्री कृष्णदेव चौधरी, ऋषिकेष कुमार व सुधांशु शेखर को भी पुलिस की पिटाई में चोट लगी है.

घटना के बाद पुलिस सार्जेंट दीपक कुमार प्रसाद पर डंडे से पिटाई कर अभाविप कार्यकर्ताओं को घायल किये जाने का आरोप लगाते हुए करीब डेढ़ घंटे तक बाजला चौक को जाम कर दिया गया. जाम में दर्जनों गाड़ियां फंसी रही. मामले की सूचना मिलते ही नगर इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी अरविंद कुमार उपाध्याय मौके पर पहुंचे और अभाविप सदस्यों सहित आक्रोशित छात्रों को समझाकर सड़क जाम हटाने का प्रयास किया. हालांकि आक्रोशित छात्र दोषी सार्जेंट समेत पुलिसकर्मियों को चिह्नित कर निलंबन की मांग पर अड़े रहे. एसपी समेत वरीय पुलिस पदाधिकारियों के घटनास्थल पर पहुंचकर कार्रवाई का आश्वासन दिये जाने की मांग की जा रही थी.

बाद में एसडीपीओ दीपक कुमार पांडेय वहां पहुंचे और करीब डेढ़ घंटे बाद अपराह्न तीन बजे आक्रोशित अभाविप कार्यकर्ताओं को समझा कर जाम हटवाया. एसडीपीओ द्वारा कहा गया कि एसपी को घटना से अवगत करा दिया गया है. तत्काल सार्जेंट मेजर को लाइन क्लोज करने की कार्रवाई करायी जायेगी. वहीं मामले की लिखित शिकायत मिलने पर कानूनी कार्रवाई भी करायी जायेगी. घायल छात्रों को नगर पुलिस द्वारा जख्म प्रतिवेदन देकर सदर अस्पताल में इलाज कराया गया. उधर अभाविप सदस्यों के अनुसार वे सभी कार्यक्रम में बाजला कॉलेज पहुंचे थे. इसी बीच किसी सदस्य को बिना हेलमेट के चेकिंग अभियान में बाजला चौक पर पकड़े जाने के बाद सार्जेंट द्वारा अवैध दो हजार रुपये की मांग की गयी. इसी बीच उत्तम समेत अन्य कार्यकर्ता ने पहुंचकर विरोध जताया. आरोप है कि इसी पर भड़कते हुए सार्जेंट समेत पुलिसकर्मी सत्येंद्र व अन्य ने मारपीट शुरु कर दी. इसके बाद सार्जेंट दीपक ने खुद वर्दी फाड़कर मुकदमे में फंसाने की बात कही.


इस पर छात्र भड़के तो सार्जेंट भाग खड़े हुए. घटना में अभाविप सदस्य सुधांशु का मोबाइल भी तोड़ दिया गया है. इस संबंध में अभाविप के विभाग संयोजक उत्तम व ऋषिकेश द्वारा दी गयी शिकायत पर नगर थाना में कार्रवाई की प्रक्रिया चल रही है.
क्या कहते हैं एसडीपीओ
यातायात अभियान के तहत चल रहे चेकिंग में पुलिस-अभाविप कार्यकर्ताओं में बकझक हुई. बिना हेलमेट के किसी अभाविप कार्यकर्ता के पकड़े जाने पर दो हजार रुपये मांगने का आरोप सार्जेंट पर लगाया जा रहा है. यह भी आरोप है कि सार्जेंट द्वारा अभाविप सदस्यों की पिटाई की गयी, जिसमें एक के सिर में चोट है व कई जख्मी हुए हैं. इसी आक्रोश में अभाविप छात्रों ने जाम किया. मामले से एसपी को अवगत करा दिया गया. तत्काल सार्जेंट को लाइन क्लोज करने की कार्रवाई होगी. वहीं मामले की शिकायत दिये जाने पर कानूनसंगत कार्रवाई करायी जायेगी. सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जायेगा.
दीपक कुमार पांडेय, एसडीपीओ देवघर
अभाविप सदस्यों ने की घटना की निंदा
विभाग संयोजक उत्तम कुमार शाही समेत नगर सहमंत्री कृष्णदेव चौधरी व ऋषिकेश कुमार के साथ सार्जेंट सहित पुलिसकर्मियों द्वारा गाली-गलौज मारपीट कर जख्मी किये जाने की घटना की प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजाराम सिंह चौहान, ललन मिश्रा, विश्वविद्यालय सचिव विश्वराज सिंह, आकाश भारती व अन्य ने कड़े शब्दों में निंदा की है. इन लोगों द्वारा दोषी सार्जेंट सहित पुलिसकर्मियों को चिह्नित कर उनके निलंबन की मांग की गयी है. निंदा करने वालों में विशंभर कुमार, रवि पांडेय, अभिषेक खवाड़े, उज्जवल झा, दिवाकर झा, ज्योति झा, निशि कुमारी व वर्षा कुमारी भी शामिल हैं.
कहते हैं अभाविप के प्रदेश उपाध्यक्ष
पुलिस के इस कृत्य ने लोगों को ब्रिटिश जमाने का स्मरण करा दिया है. ब्रिटिश शासन में पुलिस द्वारा जैसा अत्याचार आम लोगों पर किया जाता था, वैसा ही सार्जेंट समेत पुलिसकर्मियों द्वारा छात्रों के साथ किया गया है. घटना की कड़े शब्दों में निंदा कर कार्रवाई की मांग करते हैं.
-प्रो कमल किशोर सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष अभाविप
क्या कहते हैं विभाग प्रमुख
अगर जनता का रक्षक ही भक्षक बने तो लोग किस पर भरोसा करेंगे. सार्जेंट के कार्यकलाप ने पुलिस-जनता की दूरी बढ़ाई है. निहत्थे छात्रों पर लाठी चलाकर कायरता का परिचय दिया गया है. पुलिस कप्तान मामले की जांच करायें व दोषी सार्जेंट समेत पुलिसकर्मी को दंडित करें.
-प्रो ललित देव, विभाग प्रमुख अभाविप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें