Advertisement
तेजाब कांड मामले में चार पर प्राथमिकी
देवीपुर: थाना मुख्यालय में गुरुवार को तेजाब फेंकने के मामले में चार आरोपित पर मामला दर्ज कर लिया गया. पीड़िता रूपा देवी ने थाना में लिखित आवेदन देकर कहा है कि गुरुवार को सास चिंता देवी से उसका झगड़ा हो रहा. उसके पति राजेश स्वर्णकार, ससुर लल्लु स्वर्णकार तीनों मिलकर उसके साथ मारपीट करने लगे. […]
देवीपुर: थाना मुख्यालय में गुरुवार को तेजाब फेंकने के मामले में चार आरोपित पर मामला दर्ज कर लिया गया. पीड़िता रूपा देवी ने थाना में लिखित आवेदन देकर कहा है कि गुरुवार को सास चिंता देवी से उसका झगड़ा हो रहा. उसके पति राजेश स्वर्णकार, ससुर लल्लु स्वर्णकार तीनों मिलकर उसके साथ मारपीट करने लगे. इसी दौरान उसकी सास ने देवर को बुलवाया.
इतने में देवर नन्दकिशोर स्वर्णकार ने जान मारने की नीयत से शरीर पर तेजाब डाल दिया. इसके बाद हो-हल्ला हुआ तो पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस ने इस मामले में कांड संख्या 123-16 धारा 323,341 व 326ए के तहत मामला दर्ज किया है. थाना प्रभारी एम खलको ने बताया कि मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की छानबीन की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement