Advertisement
रामगढ़ में हरवे हथियार लेकर प्रदर्शन, चितरा में ढुलाई रोका
देवघर/रांची: सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन के खिलाफ झारखंड आदिवासी संघर्ष मोर्चा का शुक्रवार को झारखंड बंद पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा. कहीं से किसी तरह की अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. संतालपरगना में झारखंड बंद का मिला-जुला असर दिखा. सुरक्षा के कड़े प्रबंध के चलते, बंद समर्थक कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाये. संताल के […]
देवघर/रांची: सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन के खिलाफ झारखंड आदिवासी संघर्ष मोर्चा का शुक्रवार को झारखंड बंद पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा. कहीं से किसी तरह की अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. संतालपरगना में झारखंड बंद का मिला-जुला असर दिखा. सुरक्षा के कड़े प्रबंध के चलते, बंद समर्थक कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाये. संताल के साहिबगंज के बोरियो, पाकुड़ के महेशपुर, पाकुड़िया, गोड्डा के महगामा, दुमका के रामगढ़ और देवघर के चितरा इलाके में बंद का असर दिखा. गोड्डा के महगामा में 1500 की संख्या में बंद समर्थकों ने जुलूस निकाला जबकि दुमका के रामगढ़ में कांग्रेसी नेता की गिरफ्तारी के विरोध में बंद समर्थक हरवे हथियार के साथ सड़क पर उतरे.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, संताल के छह जिले में तकरीबन 210 से अधिक बंद समर्थकों को गिरफ्तार किया गया. कुल मिलाकर संताल में बंद शांतिपूर्ण रहा.हालांकि बंद के दौरान राज्य की प्रमुख सड़कों पर आम दिनों की तुलना में बसों और ट्रकों का परिचालन काफी कम हुआ. शहरों में भी ऑटो, रिक्शा कम चले. रांची समेत अन्य शहरों में कुछ दुकानें खुली रही. निजी वाहनों से निकले लोगों को कोई दिक्कत नहीं हुई. हालांकि बंद समर्थकों ने सुबह में लोहरदगा के टांगरबसली स्टेशन पर रांची-लोहरदगा ट्रेन को करीब 30 मिनट तक रोक दिया. लातेहार स्टेशन और डेमू स्टेशन पर बंद समर्थकों ने 45-45 मिनट तक मालगाड़ी को रोक कर प्रदर्शन किया. बंद समर्थक पारंपरिक हथियारों से लैस थे.
कुल 3536 लोग गिरफ्तार : राज्य भर में पुलिस ने 3536 लोगों को गिरफ्तार किया. सभी को शाम में छोड़ दिया गया. दुमका के रामगढ़ थाना क्षेत्र में बंद समर्थकों ने सड़क जाम कर दी. यहां 25 नवंबर के बंद के दौरान हुई हिंसा को लेकर पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
किये थे. खूंटी के हुटार में बंद समर्थकों ने रोड पर पत्थर रख कर जाम किया. लोहरदगा शहर में सैंकड़ों महिलाएं बंद के समर्थन में सड़क पर उतरी और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. जमशेदपुर में भी बंद समर्थकों ने मानगो-कदमा मरीन ड्राइव को करीब पांच घंटे तक जाम रखा. साहेबगंज में बोरियो-साहेबगंज मुख्य सड़क को छह घंटे और पाकुड़ में महेशपुर व पाकुड़िया में सड़क जाम की गयी.
रांची में चप्पे-चप्पे पर थी पुलिस : बंद को लेकर राज्य भर में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये थे. रांची शहर में पुलिस के जवानों ने बंद समर्थकों को सड़क पर आने ही नहीं दिया. बंद समर्थकों को देखते ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. पुरुलिया रोड में स्कूली छात्रों का बैग और महिलाओं का पर्स तक को पुलिसकर्मियों ने चेक किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement