नगर निगम को कितना राजस्व प्राप्त हुआ. कितनी राशि ठेकेदार को मिली. वर्षवार टोल टैक्स वसूली की जानकारी देने का निर्देश दिया. 12 मई 2015 को हल्के निजी वाहनों से टोल टैक्स वसूली पर रोक लगाये जाने के बाद भी टोल वसूली के मुद्दे पर राज्य सरकार को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया. खंडपीठ ने उक्त निर्देश देते हुए मामले की सुनवाई स्थगित कर दी. इस मामले की अगली सुनवाई 30 जनवरी को होगी.
उल्लेखनीय है कि प्रार्थी देवघर चेंबर अॉफ कॉमर्स की अोर से जनहित याचिका दायर कर नगर निगम क्षेत्र में प्रवेश के लिए टोल टैक्स वसूली का विरोध किया गया है.