मधुपुर: स्वच्छ भारत मिशन के तहत मधुपुर शहर में भी शौचालय निर्माण का काम तेजी से चल रहा है. वर्तमान में 842 शौचालय निर्माण का काम प्रारंभ कर दिया गया है. इसके अलावे शहर के कुल 22 वार्ड के विभिन्न मोहल्लों में 2352 शौचालय निर्माण के लिए एक सप्ताह के अंदर लाभुकों के खाते में सीधी राशि भेज दी जायेगी. इसकी जानकारी नगर प्रबंधक मुकेश निरंजन ने दी. उन्होंने बताया कि प्रथम किस्त में सभी लाभुकों को 6 हजार राशि भेजी जायेगी. निर्माण कार्य पुरा होने के बाद पुन: 6 हजार राशि दी जायेगी.
इसके अलावे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वित्त वर्ष 2015-16 में 225 आवास और वित्त वर्ष 2016-17 में 292 आवास निर्माण का लक्ष्य नगर विकास विभाग द्वारा दिया गया है. वर्ष 15-16 के कुछ आवासो में काम चालु हो चुका है. जबकि अन्य में काम प्रारंभ होना बाकी है. उन्होंने कहा कि प्रति लाभुक 2 लाख 25 हजार राशि मिलना है. जो चार किस्तो में सीधे लाभूक के खाते में क्रमश: 45 हजार, 67 हजार 500 करके देना है. उन्होंने कहा कि आवास निर्माण के लिए लाभूक का खुद का एक जमीन होना आवश्यक है.