डीसीओ के अनुसार, डीसी ने सात अक्तूबर को ही बकायेदार पैक्स अध्यक्षों पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया था. जिन पैक्स अध्यक्षों व सहायक प्रबंधक पर प्राथमिकी दर्ज करने लिए नाम भेजा गया है, इसमें मोहनपुर प्रखंड के मलहारा पैक्स अध्यक्ष चंद्रशेखर मोदी(24,61,379 रुपये), बारा पैक्स अध्यक्ष नवीन यादव (22,70,776 रुपये), पालाेजोरी प्रखंड के कुंजबोना पैक्स अध्यक्ष त्रिपुरारी सिंह (18,21,550 रुपये), कसरायडीह पैक्स अध्यक्ष बाबू महतो (22,70,776 रुपये), सोनारायठाढ़ी प्रखंड के जरका-2 पैक्स अध्यक्ष विजय मंडल (48,80,741 रुपये) व सारठ प्रखंड के कुकराहा पैक्स अध्यक्ष परमानंद सिंह व सहायक प्रबंधक माधव प्रसाद राय(30,51,871 रुपये) के नाम शामिल है. इन पैक्स अध्यक्षों ने उक्त बकाया राशि जमा करने के लिए कई बार डीसी के निर्देश पर विभाग से नोटिस भेजी गयी थी, बावजूद पैक्स अध्यक्षों ने बकाया राशि लौटाने पर गंभीरता नहीं दिखायी व सरकार की पूंजी से अपना मुनाफा कमाया.
BREAKING NEWS
छह पैक्स अध्यक्षों पर 1.65 करोड़ गबन की होगी प्राथमिकी
देवघर: खरीफ मौसम 2015-16 में धान खरीदारी के लिए एडवांस पैसा लेने वाले छह पैक्स अध्यक्ष व एक पैक्स के सहायक प्रबंंधक पर प्राथमिकी दर्ज होना तय है. सोमवार को जिला सहकारिता पदाधिकारी सुशील कुमार ने सोमवार को पत्रांक 198 में नगर थाना प्रभारी को पत्र भेजकर सरकारी राशि गबन की प्राथमिकी दर्ज करने के […]
देवघर: खरीफ मौसम 2015-16 में धान खरीदारी के लिए एडवांस पैसा लेने वाले छह पैक्स अध्यक्ष व एक पैक्स के सहायक प्रबंंधक पर प्राथमिकी दर्ज होना तय है. सोमवार को जिला सहकारिता पदाधिकारी सुशील कुमार ने सोमवार को पत्रांक 198 में नगर थाना प्रभारी को पत्र भेजकर सरकारी राशि गबन की प्राथमिकी दर्ज करने के लिए कहा है. इसमें कुल 1.65 करोड़ रुपया बकाया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement