फिर भी विवि प्रशासन बगैर पूर्व सूचना के निर्धारित परीक्षा को भी स्थगित कर दी जा रही है. विवि प्रशासन के रवैये में सुधरा नहीं हुआ तो अभाविप उग्र आंदोलन करेगा. इसकी सारी जवाबदेही विवि प्रशासन की होगी. देवघर कॉलेज छात्र संघ के अध्यक्ष बिसमभर कुमार ने कहा कि विवि प्रशासन छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना बंद करें. छात्रों के हित में काम करें. वरना छात्र संघ उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा. बाजला महिला कॉलेज की अध्यक्ष ज्योति झा ने कहा कि विवि के अनुचित व्यवहार के कारण सभी छात्र-छात्राएं परेशान हैं.
विश्वविद्यालय प्रशासन रवैये में बदलाव लाये. एएस कॉलेज छात्र संघ के सचिव अभिषेक खवाड़े व उप सचिव कृष्णा कुमार ने संयुक्त रूप से कहा कि विवि प्रशासन को छात्रों की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं रह गया है. चेतावनी के बाद भी विवि प्रशासन रवैये में बदलाव नहीं लाता है तो उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा.