27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नोटबंदी के कारण लोगों की परेशानी नहीं हुई कम

देवघर : नोटबंदी के कारण जो समस्या उत्पन्न हुई है, उससे साधारण लोग अब तक उबर नहीं पाये हैं. नोटबंदी के 20 दिनों बाद सोमवार को जब बैंकों की शाखाएं खुली. वैसे ही बैंक उपभोक्ताअों की भारी भीड़ शाखाअों में जमा होने लगी. आवश्यकतानुसार लोग अपने खातों से पैसों की निकासी करते देखे गये. दिन […]

देवघर : नोटबंदी के कारण जो समस्या उत्पन्न हुई है, उससे साधारण लोग अब तक उबर नहीं पाये हैं. नोटबंदी के 20 दिनों बाद सोमवार को जब बैंकों की शाखाएं खुली. वैसे ही बैंक उपभोक्ताअों की भारी भीड़ शाखाअों में जमा होने लगी. आवश्यकतानुसार लोग अपने खातों से पैसों की निकासी करते देखे गये.

दिन के 10.30 बजे के बाद से कचहरी रोड स्थित एसबीआई मुख्य शाखा में सुबह से पासबुक अपडेट कराने, नया लोन लेने व लोन एकाउंट में पैसे जमा करने के साथ खाता से पैसे निालने वालों की भीड़ देखी गयी. मगर 500 के नये नोट बैंकों में उपलब्ध न होने अौर छोटे नोटों की कमी के कारण आम लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बैंक सूत्रों से जानकारी के अनुसार अब तक 500 के नये नोट बैंकों में न पहुंचने से ग्राहकों को अब भी परेशानी झेलनी पड़ रही है.

एटीएम काउंटरों में दिखी भीड़
लंबे समय बाद भी आरमित्रा स्कूल के सामने एसबीआई, राय कंपनी मोड़ स्थित यूको बैंक, यूनियन बैंक, एचडीएफसी, बैंक अॉफ इंडिया, झौसागढ़ी स्थित बैंक अॉफ बड़ौदा, मदरसा के सामने बैंक अॉफ कामर्स, एलआइसी रोड स्थित इंडियन बैंक, इंडियन अोवरसीज बैंकों के एटीएम काउंटरों में उपभोक्ताअों की अच्छी-खासी भीड़ देखी गयी. जहां लोग अपनी आवश्यकतानुसार खाते से पैसों की निकासी करते देखे गये. मगर अधिकांश ग्राहकों के खाते से 2000 रुपये के नोट निकलने के कारण छुट्टे के लिए लोग परेशान दिखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें