Advertisement
देवघर के केंद्रों में 6000 परीक्षार्थी देंगे जेपीएससी की परीक्षा
देवघर : झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा संयुक्त असैनिक सेवा प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा 2016 का आयोजन 18 दिसंबर को संभावित है. इसके अंतर्गत देवघर मुख्यालय के केंद्रों पर छह हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे. झारखंड लोक सेवा आयोग के परीक्षा नियंत्रक द्वारा डीसी देवघर के माध्यम से वैसे केंद्रों की सूची मांगी गयी है, जहां परीक्षा […]
देवघर : झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा संयुक्त असैनिक सेवा प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा 2016 का आयोजन 18 दिसंबर को संभावित है. इसके अंतर्गत देवघर मुख्यालय के केंद्रों पर छह हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे. झारखंड लोक सेवा आयोग के परीक्षा नियंत्रक द्वारा डीसी देवघर के माध्यम से वैसे केंद्रों की सूची मांगी गयी है, जहां परीक्षा का आयोजन कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में आयोजित हो सके.
केंद्र के रूप में वैसे शैक्षणिक संस्थाओं का चयन किया जाना है जहां सुरक्षा के दृष्टिकोण से चहारदीवारी के साथ-साथ आवागमन एवं लॉ एंड ऑर्डर मेंटेन हो सके. विभागीय पत्र के आलोक में जिला शिक्षा पदाधिकारी देवघर द्वारा संभावित 12 शैक्षणिक संस्थाओं के प्राचार्य, प्रधानाध्यापक एवं प्रभारी प्रधानाध्यापक से कक्षावार बैठक की स्थिति, चहारदीवारी, पेयजल, बिजली, शौचालय आदि की अद्यतन स्थिति की रिपोर्ट मांगी गयी है.
किस-किस से मांगी गयी रिपोर्ट
शैक्षणिक संस्था देवघर कॉलेज, एएस कॉलेज, रमा देवी बाजला महिला कॉलेज, आरमित्रा प्लस टू स्कूल देवघर, आरएल सर्राफ हाइस्कूल देवघर, मातृ मंदिर बालिका हाइस्कूल देवघर, प्रस्तावित दीनबंधु हाइस्कूल, दीनबंधु मध्य विद्यालय देवघर, रेड रोज प्लस टू स्कूल देवघर, संत जेवियर्स हाइस्कूल सातर, गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल सातर, देवसंघ नेशनल स्कूल देवघर के प्राचार्य, प्रधानाध्यापक एवं प्रभारी प्रधानाध्यापक से अविलंब रिपोर्ट मांगी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement