21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुमका में आठ वाहन फूंके, बरहेट में फायरिंग

देवघर/रांची: सीएनटी, एसपीटी एक्ट में संशोधन के खिलाफ विपक्ष के झारखंड बंद के दौरान कई जगहों पर तोड़-फोड़ और आगजनी हुई. बंद समर्थकों ने राज्य भर में 11 वाहनों को आग के हवाले कर दिया. दुमका में आठ वाहनों को फूंक दिया. जमशेदपुर में दो और बोकारो में एक गाड़ी जला दी. बंद के दौरान […]

देवघर/रांची: सीएनटी, एसपीटी एक्ट में संशोधन के खिलाफ विपक्ष के झारखंड बंद के दौरान कई जगहों पर तोड़-फोड़ और आगजनी हुई. बंद समर्थकों ने राज्य भर में 11 वाहनों को आग के हवाले कर दिया. दुमका में आठ वाहनों को फूंक दिया. जमशेदपुर में दो और बोकारो में एक गाड़ी जला दी. बंद के दौरान राज्य के कई इलाकों में बस, ट्रक सहित अन्य वाहनों का परिचालन नहीं हुआ. अधिकतर जिलों में दुकानें बंद रही. रांची में कई जगहों पर बंद समर्थकों ने उत्पात मचाया. दर्जन भर से अधिक वाहनों के शीशे तोड़ डाले. राज्य भर में कुल 9563 लोग गिरफ्तार किये गये, जिन्हें शाम को छोड़ दिया गया.
दुमका में बंद समर्थक हुए बेकाबू : बंद समर्थकों ने दुमका में सुबह में पहले दो हाइवे को आग के हवाले किया. इसके बाद दिन के करीब 3.30 बजे बंद समर्थक बेकाबू हो गये और एक बस, चार ट्रक व एक मारुति वैन को आग के हवाले कर दिया. इस दौरान पुलिस मूकदर्शक बनी रही. देर शाम तक करीब दो हजार युवक दुमका के एसपी कॉलेज मैदान में तीर-धनुष के साथ जमे थे. पुलिस कॉलेज के बाहर तैनात थी. बंद समर्थकों ने साहेबगंज के बरहेट में सब्जी बाजार को लूट लिया. इस दौरान पुलिस ने फायरिंग भी की, पर किसी को गोली नहीं लगी. बंद समर्थकों ने तीर से पुलिस पर हमला कर दिया, इससे कई पुलिसकर्मी घायल हो गये. बंद समर्थकों ने बोकारो के जरीडीह के पास एक वाहन में आग लगा दी.
रांची में भी उत्पात : रांची में सर्कुलर रोड, कचहरी रोड और मेन रोड में बंद समर्थकों ने जम कर उत्पात मचाया. कई वाहनों के साथ तोड़-फोड़ की. सड़कों पर टायर जला कर यातायात रोक दिया. मेन रोड में बंद समर्थकों को काबू में करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े. लाठी चार्ज करना पड़ा .
इन्हें किया गया गिरफ्तार : रांची में पूर्व मुख्यमंत्री बाबू लाल मरांडी, पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय, विधायक प्रदीप यादव, पूर्व मंत्री बंधु तिर्की समेत 969 लोग गिरफ्तार किये गये. राज्य के अलग-अलग हिस्से में विधायक इरफान अंसारी, विधायक रवींद्रनाथ महतो, पूर्व स्पीकर आलमगीर आलम, विधायक बादल पत्रलेख, पूर्व मंत्री सुरेश पासवान, पूर्व सांसद भुनेश्वर मेहता,गीताश्री उरांव, अन्नपूर्णा देवी, दुलाल भुइयां, विधायक अरुप चटर्जी, पूर्व विधायक विनोद सिंह, सालखन सोरेन, नियल तिर्की, दयामणी बारला, देवकुमार धान, पूर्व विधायक थियोडर तिर्की, पूर्व मंत्री मन्नान मल्लिक, रामचंद्र केशरी को पुलिस ने गिरफ्तार किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें