मधुपुर: नगर पर्षद प्रतिनिधियों ने गुरुवार को गांधी चौक में शहरी क्षेत्र में जरूरतमंदों को नियमित पेंशन देने, नियमित बिजली आपूर्ति, जजर्र तार व ट्रांसफॉर्मर बदलने की मांग को लेकर आमसभा किया.
नप अध्यक्ष संजय यादव ने कहा कि पूर्व में ही संबंधित विभाग को प्रतिनिधियों ने समस्याओं से अवगत करा दिया था. लेकिन विभागीय अधिकारी उदासीनता बरत रहे हैं.
जिसे वे किसी भी कीमत पर बरदाश्त नहीं करेंगे. उन्होंने पिछले दिनों कांग्रेस द्वारा नप में भ्रष्टाचार का आरोप लगा कर किये गये धरना प्रदर्शन पर कहा कि पूर्व नप अध्यक्ष के कार्य काल में गोहाल घर घोटाला, डस्टबीन घोटाला की जांच सबसे पहले होनी चाहिए. 50 लाख की जमीन को पूर्व में नप ने दबाव में आकर एक विद्यालय को दे दिया.
जिससे काफी राजस्व की हानि हुई है. मौके पर नप उपाध्यक्ष रुही परवीन ने पिछले आठ महीनों में किये गये विकास कार्यो को गिनाया. इस अवसर पर वार्ड पार्षद अजित यादव, अल्ताफ हुसैन, शबाना प्रवीन, फैयजा नूर, रविंद्र पाठक, सीता देवी, मंजू देवी, मलका अंजुम, राजु सिन्हा, रवि रवानी, नौशाद आलम, निताई सोरेन, मुस्ताक अहम, सोमा नंदी, सपन मिश्र आदि पार्षद उपस्थित थे.