27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर का नीव दिखेगा बॉलीवुड फिल्म में

देवघर : दीवा फिल्म्स प्रोडक्शन एवं श्री अधिकारी एंड संस की संयुक्त प्रस्तुति व कंचन अधिकारी द्वारा निर्मित हिंदी फीचर फिल्म ‘नेवर अगेन निर्भया’ में देवघर संत फ्रांसिस स्कूल के छात्र ‘नीव’ बतौर बाल कलाकार अभिनय करते नजर आयेंगे. उक्त जानकारी फिल्म निर्माता के अधिकारी ने दी. श्री अधिकारी ने बताया कि फिल्म देश की […]

देवघर : दीवा फिल्म्स प्रोडक्शन एवं श्री अधिकारी एंड संस की संयुक्त प्रस्तुति व कंचन अधिकारी द्वारा निर्मित हिंदी फीचर फिल्म ‘नेवर अगेन निर्भया’ में देवघर संत फ्रांसिस स्कूल के छात्र ‘नीव’ बतौर बाल कलाकार अभिनय करते नजर आयेंगे. उक्त जानकारी फिल्म निर्माता के अधिकारी ने दी.

श्री अधिकारी ने बताया कि फिल्म देश की राजधानी दिल्ली में 16 दिसंबर 2012 को चलती बस में हुए दामिनी गैंगरेप और हत्या पर आधारित है. जिसमें नीव दामिनी के बचपन के किरदार को प्ले करते हुए लिजेंड अभिनेता राजू खेर के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे.

उन्होंने बताया कि फिल्म में दामिनी की हत्या के बाद के दृश्य को फिल्माये जाने के क्रम में उनके पिता बने राजू खेर दामिनी की चिंता को देखकर फ्लैश बैक में चला जाता है और अपनी बेटी जिस किरदार को नीव ने प्ले किया है, के साथ बचपन की यादों में खो जाते हैं. प्रसंग का फिल्मांकन बड़ा ही मार्मिक ढंग से किया गया है, जिससे सेट पर के सभी कास्ट और क्रू के आंखों में आंसू आ गये. इस दृश्य में नीव की पहली फिल्म होने के बाद भी अपने अभिनय से सब का मन मोह लिया. श्री अधिकारी के अनुसार फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन अंतिम चरण में है. और इस फिल्म में झारखंड के अनेकों प्रतिभाशाली कलाकारों को मौका दिया गया है. फिल्म की अधिकांश शूटिंग भी देवघर सहित झारखंड के अनेकों मनोरम लोकेशन पर की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें