देवघर: दो दिवसीय बैंक हड़ताल के बाद जिले के बैंक कर्मी बुधवार को सामान्य दिनों की तरह अपनी शाखाओं में काम पर लौट गये. हड़ताल समाप्त होने के बाद आज शहरी क्षेत्र की बैंक शाखाओं में ग्राहकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. दिन के 11 बजे के बाद दूसरे अन्य बैंक की शाखाओं की तरह साधना भवन स्थित एसबीआइ मुख्य शाखा में कामकाज सामान्य तरीके से चल रहा था.
इसी क्रम में कुछ तकनीकी गड़बड़ी के कारण ग्राहकों को कुछ परेशानी हुई. हालांकि भारी भीड़ के बावजूद बैंक के अधिकारियों ने ग्राहकों का काम बखूबी निबटाया. भीड़ इतनी थी कि देर शाम तक शाखा में ग्राहकों का जमावड़ा बना रहा. कमोवेश यही स्थिति दूसरे बैंकों की शाखाओं में भी बनी रही.
ज्ञात हो शनिवार को बैंक में हाफ डे काम हुआ. रविवार को साप्ताहिक अवकाश का दिन था. उसके बाद सोमवार व मंगलवार को बैंक कर्मी हड़ताल पर रहे. इस कारण लोगों को काफी परेशानी हुई.