देवघर: सिविल कोर्ट में कार्यरत अनुसेवक गणोश कुमार वर्मा का विदाई एक समारोह आयोजित कर दी गयी. वे अपने कार्यकाल पूर्ण कर रिटायर्ड हुए. इस अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश पंकज श्रीवास्तव ने कहा कि सिविल कोर्ट में अपने कार्यकाल पूर्ण कर अवकाशप्राप्त हुए हैं, जहां रहें वे स्वस्थ्य रहें, प्रसन्न रहें.
समारोह में न्यायालय के कर्मी शैलेंद्र कुमार ने कहा कि श्री वर्मा ने 38 साल दो माह तक निष्ठा भाव से सेवा की.
समारोह में डीजे पंकज श्रीवास्तव के अलावा फेमिली कोर्ट के जज घनश्याम मल्लिक, एडीजे प्रथम एके सिंह अशोक, एडीजे द्वितीय ओम प्रकाश सिंह, एडीजे तीन एमसी वर्मा, एडीजे चार अजीत कुमार समेत सभी न्यायिक पदाधिकारियों के अलावा न्यायालय कर्मियों में शैलेंद्र कुमार, शशि नाथ झा, शशि सिंह, अभय शर्मा, निशिकांत सिंह, ब्रजेश झा, नाजीर किसुन साह, उमा शंकर झा, घनश्याम राजहंस, कामेश्वर साहू, सीताराम दास, दीपक सिन्हा आदि थे.