एसोसिएशन इस निर्णय को मानने को तैयार नहीं है. इसके अलावा अस्पताल सुरक्षा कानून लागू करने, लाइसेंस की समस्या, एनएमसी के गठन पर रोक लगाए जाने आदि मांग शामिल है. यह धरना पूरे देश में दिया गया और इसमें आइएमए की 30 राज्य शाखाओं व 1765 स्थानीय शाखाओं के सदस्यों ने हिस्सा लिया. धरने में आइएमए देवघर के सचिव डॉ शत्रुघन सिंह, डॉ संजय कुमार, डॉ डी तिवारी, डॉ आरएन प्रसाद, डॉ एनडी मिश्रा, डॉ सिकंदर सिंह, डॉ अविनाश कुमार, डॉ आरके चौरसिया, डॉ मनोज गुप्ता, डॉ गोपाल जी शरण, डॉ एनसी गांधी, डॉ संजय सहित कई चिकित्सक मौजूद थे.
Advertisement
एनएमसी के गठन पर रोक लगाये सरकार
देवघर: विभिन्न मांगों को लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के आह्वान पर देवघर आइएमए के डॉक्टरों ने एक दिवसीय सत्याग्रह किया. सत्याग्रह के तहत डॉक्टरों ने टॉवर चौक स्थित गांधी जी की प्रतिमा के समक्ष दो घंटे धरना दिया. मौजूद डॉक्टरों ने कहा कि वे लोग छह मांगों को लेकर सत्याग्रह कर रहे हैं. इस संबंध […]
देवघर: विभिन्न मांगों को लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के आह्वान पर देवघर आइएमए के डॉक्टरों ने एक दिवसीय सत्याग्रह किया. सत्याग्रह के तहत डॉक्टरों ने टॉवर चौक स्थित गांधी जी की प्रतिमा के समक्ष दो घंटे धरना दिया. मौजूद डॉक्टरों ने कहा कि वे लोग छह मांगों को लेकर सत्याग्रह कर रहे हैं. इस संबंध में डॉक्टरों ने कहा कि आइएमए सरकार से डॉक्टरों से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए संघर्ष कर रही है.
एमएमसी डॉक्टर्स के हित में नहीं
एसोसिएशन अन्य मांगों के साथ ही एमसीआइ को हटाकर राष्ट्रीय मेडिकल कमीशन(एनएमसी) के गठन के लिए बिल ला रही है. चिकित्सकों का कहना है कि यह डॉक्टरों के हित में लिया गया निर्णय नहीं है और इसका विरोध किया जा रहा है. एनएमसी को अधिकार दिया गया है कि वे निजी मेडिकल कॉलेजों में दाखिला के लिए रेट खुद तय कर सकेंगे. वहीं होम्योपैथ , आयुर्वेद व अन्य ट्रीटमेंट के तरीके का पंजीयन आधुनिक मेडिसीन के तौर पर करने की योजना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement