28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारी संख्या में युवा निकाल रहे नोट

देवघर: सोमवार के अवकाश के बाद नोटबंदी के सातवें दिन बैंक और पोस्टअॉफिस में भारी भीड़ रही. बैंक व मुख्य डाकघर में तो कई कतारें लगी थी. जिसमें अधिकांश संख्या में युवा वर्ग ही पैसे जमा करने, निकासी करने और एक्सचेंज करने पहुंचे थे. वहीं शहर के भर के एटीएम में लंबी कतारें लगी रही. […]

देवघर: सोमवार के अवकाश के बाद नोटबंदी के सातवें दिन बैंक और पोस्टअॉफिस में भारी भीड़ रही. बैंक व मुख्य डाकघर में तो कई कतारें लगी थी. जिसमें अधिकांश संख्या में युवा वर्ग ही पैसे जमा करने, निकासी करने और एक्सचेंज करने पहुंचे थे. वहीं शहर के भर के एटीएम में लंबी कतारें लगी रही. सोमवार को छुट्टी रहने के कारण मंगलवार को दिन के 11 बजे तक एटीएम में पैसे नहीं थे, एटीएम से पैसे की निकासी के लिए परेशान रहे. 11 बजे के बाद स्थिति सामान्य हुई. लगभग सभी बैंकों के एटीएम में पैसे भरे जाने के बाद चालू हुए. एसबीआइ सहित कई प्रमुख बैंकों ने आज से सीनियर सीटीजन और महिलाओं के लिए अलग काउंटर की व्यवस्था कर दिया है. इस कारण बुजुर्गों को लंबी कतार से निजात मिली.
एक्सचेंज करने में ग्रामीण युवाओं की भीड़ अधिक
एसबीआइ मेन ब्रांच सहित सभी प्रमुख बैंक और मुख्य डाकघरों में ग्रामीण व शहरी युवाओं की अधिक भीड़ देखने को मिल रही थी. अधिकांश युवा रुपये एक्सचेंज करने के लिए कतार में लगे देखे गये. कोई वोटर कार्ड लेकर, तो कोई पैन कार्ड तो कोई ड्राइविंग लाइसेंस लेकर कतार में खड़े थे.
बैंक व पोस्ट अॉफिस में फिक्स डिपोजिट
काफी संख्या में लोग इन दिनों बैंकों व पोस्ट अॉफिस में फिक्स डिपोजिट करवा रहे हैं. इसके लिए पहले वे राशि को अपने खाते में जमा करवा रहे हैं, उसके बाद उसे फिक्स कर रहे हैं. लेकिन बैंक उनके खाते व फिक्स डिपोजिट अकाउंट को अधिक राशि होने पर पैन कार्ड व आधार से जोड़ रहे हैं.
2.50 लाख से अधिक के जमा पर आइटी की नजर
जैसे-जैसे दिन बीत रहा है. बैंकों व पोस्ट अॉफिस में 2.50 लाख से अधिक जमा करने वाले खाताधारी आइटी की रडार में है. बताया जा रहा है कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट लाखों व करोड़ों की राशि जमा करने वाले वैसे सभी खाताधारियों की सूची तैयार कर रही है. 30 दिसंबर के बाद वैसे सभी सूचीबद्ध लोगों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर सकती है.
पांच सौ के नोट भी अब मिलेंगे
उधर, मिली जानकारी के अनुसार झारखंड सरकार के हेलीकॉप्टर के जरिए पांच सौ के नोट का खेप भी आया है. बुधवार से पांच सौ का नोट भी लोगों को उपलब्ध हो सकता है. इसके अलावा 50, 100 व 2000 का नोट तो लोगों को मिल ही रहा है.
2000 के नोट से अभी भी परेशानी
बैंकों से लोगों को दो हजार का जो नोट मिल रहा है. इसका छुट्टा कराने के लिए लोगों को काफी परेशानी हो रही है. अभी भी लोगों को बाजार में खुदरा नहीं मिल रहा है. दिक्कत यह है कि सिर्फ एक हजार या पचास रुपये के नोट ही देने पड़ते हैं. अब 500 का नोट आ जायेगा, तब उनकी मुसीबतें दूर होंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें