जो भी कार्य करना है सारवां में करें वरना एसपी को सूचना दी जायेगी व नियमावली के उल्लंघन करने पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी. समय से पूर्व ड्यूटी गायब चिकित्सकों के बारे में कहा कि विभाग के नियम की अवहेलना नहीं बर्दाश्त की जायेगी जानकारी दी.
कुल दस एएनएम व स्वास्थ्य कर्मी एवं डा सिम्मी कुमारी, डा वीणा कुमारी, डा देवानंद तिवारी अनुपस्थित पाये गये सबों की हाजिरी काटी गयी. बताया सभी अनुपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों के अलावा चिकित्सकों को शो-काॅज किया जायेगा. सही जवाब नहीं मिलने पर वेतन बंद किया जायेगा. निलंबन की कार्रवाई के बाद बर्खास्त किया जायेगा. इस अवसर पर डा विजय कुमार , बी राम, शिवनंदन पांडेय, पवन झा, शहनाज, परशुराम सिंह, संतोष पत्रलेख, राकेश झा आदि उपस्थित थे.