21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे का चोरी किया गया लोहा मिहिजाम से बरामद, दो फरार

मधुपुर: रेलवे सुरक्षा बल चिरेका ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से मिहिजाम के हिल रोड में चंदन साव व योगा साव के घर छापेमारी कर भारी संख्या में चोरी का रेलवे लोहा बरामद किया है. छापेमारी के दौरान चिरेका कारखाना से चोरी किया गया तांबा का पाइप, दो बंडल तांबा टेलिफोन का केबुल, दो बंडल […]

मधुपुर: रेलवे सुरक्षा बल चिरेका ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से मिहिजाम के हिल रोड में चंदन साव व योगा साव के घर छापेमारी कर भारी संख्या में चोरी का रेलवे लोहा बरामद किया है. छापेमारी के दौरान चिरेका कारखाना से चोरी किया गया तांबा का पाइप, दो बंडल तांबा टेलिफोन का केबुल, दो बंडल शॉकेट, इलेक्ट्रॉनिक चौक, 15 किलो तांबा का तार, लोको चौक केबुल आदि कई महत्वपूर्ण सामान है. बरामद किये गये सामान की कीमत हजारों में है.
छापेमारी चितरंजन टाउन पोस्ट के आरपीएफ इंस्पेक्टर इंचार्ज अशोक कुमार गोड व चिरेका पोस्ट के इंस्पेक्टर इंचार्ज अरविंद कुमार के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर किया गया. घटना को लेकर पोस्ट में दोनो आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर मधुपुर रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी के अदालत में उसे भेज दिया है. बताया जाता है कि एक माह पूर्व ही रेलवे लौहा की चोरी चोरो द्वारा किया गया था. दोनों नामजद आरोपी फरार बताया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें