पिछले दिनों परिवहन विभाग व पुलिस की छापेमारी में देवघर में अवैध गिट्टी लोडेड लगभग 100 ट्रक पकड़े गये. इसे लेकर देवघर के तीन अलग-अलग थाने में आधे दर्जन झारखंड खनिज समनुदान नियमावली के तहत अवैध एवं सरकारी राजस्व की चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दर्ज प्राथमिकी के साथ कई ड्राइवर भी जेल भेजे गये. लेकिन पुलिस व खनन विभाग इस गिट्टी तस्कर के सरगना तक नहीं पहुंच पायी. इस मामले में प्राथमिकी के बाद पुुलिस सुुस्त पड़ गयी है. पुलिस का अनुसंधान अवैध गिट्टी कारोबारियों तक नहीं पहुंच पाया. पुलिस केवल ट्रकों के ड्राइवर व मालिकों पर ही चार्जशीट की तैयारी में है. बड़े पैमाने पर गिट्टी की तस्करी का खुलासा होने के बाद भी पुलिस इस अवैध कारोबार में लिप्त लोगों के नामों का पता करने में असफल है.
Advertisement
गिट्टी तस्कर के सरगना तक नहीं पहुंची पुलिस
देवघर: पिछले दिनों संताल परगना के पहाड़ों को तोड़कर देवघर के रास्ते से रोजाना सैकड़ों ट्रक अवैध गिट्टी बिहार व यूपी तक भेजा गया. अभी भी यह अवैध धंधा जारी है. इस अवैध धंधे में प्राकृतिक संपदा के साथ-साथ सरकार को करोड़ों के राजस्व का नुकसान हो रहा है. संताल परगना के पाकुड़, दुमका व […]
देवघर: पिछले दिनों संताल परगना के पहाड़ों को तोड़कर देवघर के रास्ते से रोजाना सैकड़ों ट्रक अवैध गिट्टी बिहार व यूपी तक भेजा गया. अभी भी यह अवैध धंधा जारी है. इस अवैध धंधे में प्राकृतिक संपदा के साथ-साथ सरकार को करोड़ों के राजस्व का नुकसान हो रहा है. संताल परगना के पाकुड़, दुमका व राजमहल के आसपास पहाड़ों को तोड़कर अवैध गिट्टी को बिहार में खपाया जा रहा है.
21 ट्रक लेकर पुलिस हिरासत से भागे थे : अवैध गिट्टी लोडेड 21 ट्रकों को पकड़े जाने के बाद ट्रक नंबर पर मोेहनपुर थाने में प्राथमिकी भी दर्ज हुई थी. लेकिन प्राथमिकी के 24 घंटे बाद ही पुलिस हिरासत से 21 ट्रकों को लेेकर ड्रावर भाग निकला. पुलिस ने फिर से उक्त ट्रकों पर प्राथमिकी दर्ज कर ली, लेकिन इतनी बड़ी हिमाकत करने वाले अवैध गिट्टी के तस्करों का पता नहीं लगा पायी. पुलिस हिरासत से भागने वालेे ट्रकों की खोज में भी पुलिस ने खास दिलचस्पी नहीं दिखायी.
खनन विभाग ने मुुख्यालय को नहीं भेजी रिपोर्ट : पाकुुड, दुमका व राजमहल की पहाड़ियों से देवघर के रास्ते अवैध गिट्टी को पकड़ने में परिवहन विभाग ने अहम भूमिका निभायी थी. खनन विभाग का इसमें कोई भूमिका नहीं थी, केवल देवघर के खनन पदाधिकारी बाबूलाल साह ने प्राथमिकी दर्ज कर पल्ला झाड़ लिया है. देवघर में इतने बड़े पैमाने पर अवैध गिट्टी पकड़ाने के बाद भी देवघर के खनन पदाधिकारी ने दुुमका, पाकुुड़ व राजमहल क्षेत्र में हो रही पत्थर के अवैध खनन व तस्करी की रिपोर्ट तक मुख्यालय को नहीं की. इस अवैध खनन से सरकार को कितना राजस्व का नुकसान हो रहा है, इसकी सूचना तक उच्चाधिकारियों कोे खनन विभाग ने नहीं भेजी है. यहां तक कि दुमका, पाकुड़ व साहिबगंज के खनन पदाधिकारियों को भी पत्र के माध्यम से अब तक विधिवत सूचना नहीं भेजी गयी है.
पुलिस की रिपोर्ट के बाद रद्द हो सकता है परमीट : जिला परिवहन पदाधिकारी प्रेमलता मुर्मू ने कहा कि छापेमारी के दौरान ट्रकों के तीन ड्राइवर का लाइसेंस जब्त किया गया था, उक्त तीनों ड्राइवर का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि पुलिस की रिपोर्ट आने के बाद दर्ज प्राथमिकी में शामिल ट्रकों का परमीट भी रद्द किये जाने का प्रावधान है. अगर पुलिस उक्त ट्रकों का परमीट रद्द करने की अनुशंसा करती है तो निश्चित रुप से परमीट रद्द कर दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement